CBSE 12th Board Result 2021 : रोबोटिक इंजीनियर बनना चाहते हैं प्रियांशु

CBSE 12th Board Result 2021 12वीं की परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्तरूप से नगर में पहला स्थान प्राप्त करने वाले पार्वती प्रेमा जगाती सरवस्ती विहार के छात्र प्रियांशु सिंह रोबोटिक इंजीनियर बनाने चाहते हैं। वह पिछले दो वर्षों से पढ़ाई के साथ तैयारियां कर रहे हैं।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:31 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:31 PM (IST)
CBSE 12th Board Result 2021 : रोबोटिक इंजीनियर बनना चाहते हैं प्रियांशु
प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

जागरण संवाददाता, नैनीताल: CBSE 12th Board Result 2021 : सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्तरूप से नगर में पहला स्थान प्राप्त करने वाले पार्वती प्रेमा जगाती सरवस्ती विहार के छात्र प्रियांशु सिंह रोबोटिक इंजीनियर बनाने चाहते हैं। वह कहते है कि इसके लिए वह पिछले दो वर्षों से पढ़ाई के साथ तैयारियां कर रहे हैं। उनके पिता नरेंद्र सिह पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार में प्रधानाचार्य हैं, माता पूनम सिंह गृहणी हैं।

आइएएस बनना चाहता है अश्वमेघ

98.2 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से नगर में पहले स्थान पर रहने वाले पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के आवासीय छात्र छात्र अश्वमेघ सिंह कहते हैं आइएएस बनना बनना चाहते हैं। वह इस विद्यालय में कक्षा छह से पढ़ाई कर रहे हैं। बहेड़ी उप्र निवासी उनके पिता जगदीप सिंह कृषक हैं और माता कमलेश सिंह गृहणी हैं।

डाक्टर बनना चाहता है भावेश

अम्तुल पब्लिक स्कूल में 95.4 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय भावेश नेगी डाक्टर बनना चाहते हैं। वह इन दिनों कोचिंग कर रहे हैं। बचपन से ही मेधावी भावेश ने दसवीं में 98.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। भावेश के पिता शिवराज नेगी नगरपालिका में जबकि मां हेमा नेगी गृहणी हैं।

भीमताल के स्कूलों का परीक्षा परिणाम भी बेहतर

भीमताल : सीबीएसई 12वीं बोर्ड का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। यहां लेक्स इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान वर्ग में हंसिका रौतेला और निकिता प्रसाद ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। गर्वित कोहली व राजश्री तिवारी ने 96 प्रतिशत तथा अविनाश सिंह ने 95.8 प्रतिशत एवं मोहित बिष्ट ने 94.6 प्रतिशत अंक अर्जित किए। प्रधानाचार्य एसएस नेगी एवं प्रबंधन वर्ग ने परीक्षा में सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं। यहां जीडी गोयनका स्कूल का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। गौरी अग्रवाल ने 93.8 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। यशराज राठी ने 90.4 तथा हर्ष कुमार 88.8 फीसद अंक अर्जित किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

एसओएस हरमन माइनर स्कूल के विद्यार्थियों का परीक्षाफल भी शत-प्रतिशत रहा। विज्ञान वर्ग बायो ग्रुप में विनीता पांडे ने 96 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। गौरव ने 95 प्रतिशत तथा कॉमर्स वर्ग में प्रिया ने 90.8 प्रतिशत अंक अर्जित किए। मानविकी विषय में दीक्षिता आर्या ने सर्वाधिक 97 प्रतिशत अंक अर्जित किए। संस्था के सेक्रेटरी जनरल सुमंतकर और शिक्षा एवं बाल विकास प्रमुख देवोरति बोस व प्रधानाचार्य केडी सिंह ने परीक्षा परिणाम पर खुशी व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी