पुलिस कस्‍टडी से फरार कैदी का जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला शव, महकमे में ह़ड़़कंप

बीते मंगलवार को पुलिस कस्‍टडी से दोगांव के पास से फरार हुए कैदी का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। चारा लेने जंगल गए ग्रामीणों ने शव देखा तो हड़कंप मच गया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 04:22 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 09:36 AM (IST)
पुलिस कस्‍टडी से फरार कैदी का जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला शव, महकमे में ह़ड़़कंप
पुलिस कस्‍टडी से फरार कैदी का जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला शव, महकमे में ह़ड़़कंप

नैनीताल, जेएनएन :  पुलिस अभिरक्षा से एक हफ्ते पहले फरार हुए कैदी का शव सोमवार को पेड़ से लटकता हुआ मिला। मामला आत्महत्या का माना जा रहा है।  पिछले मंगलवार को काशीपुर पुलिस नाबालिग से दुष्कर्म और छेड़छाड़ के आरोपित भागेश कुमार पुत्र राजपाल सिंह निवासी ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को रिमांड पर लेने के बाद जिला कारागार नैनीताल ला रही थी, मगर ज्योलीकोट क्षेत्र में दोगांव के समीप वह चलती गाड़ी से कूदकर हथकड़ी समेत फरार हो गया था। काठगोदाम, नैनीताल और काशीपुर पुलिस ने जंगलों में सर्च अभियान भी चलाया था, लेकिन वह हत्थे नहीं आया था।

सोमवार को ज्योली गांव के कुछ ग्रामीण पशुओं के लिए चारा लेने जंगल गए थे। आबादी क्षेत्र सेकरीब छह सौ मीटर दूर गधेरे के पास उन्हें पेड़ से लटका शव दिखाई दिया। मृतक के हाथों में हथकड़ी देख ग्रामीण भी घबरा गए। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर ज्योलीकोट चौकी प्रभारी दिलीप कुमार, एसओ विजय मेहता पहुंचे और शव को पेड़ से नीचे उतारा। एसएसपी सुनील कुमार मीणा, तहसीलदार भगवान सिंह चौहान और सीओ विजय थापा ने भी मौका मुआयना किया। एसओ ने बताया कि मामला आत्महत्या का मालूम पड़ रहा है। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के स्पष्टï कारणों को पता लग पाएगा। 

यह भी पढ़ें 

बागेश्वर में रस्सी से गला कसकर पत्नी की हत्या की काेशिश, जान बचाकर अस्पताल पहुंची, हायर सेंटर रेफर 

बागेश्वर में 10 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, जिला अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन 

chat bot
आपका साथी