नैनीताल जेल लाया जा रहा कैदी चलती गाड़ी से कूदकर फरार, महकमे में हड़कंप

नैनीताल जेल लाया जा रहा एक और कैदी चलती गाड़ी से कूदकर फरार हो गया है। इस घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई ।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 09:02 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 09:02 AM (IST)
नैनीताल जेल लाया जा रहा कैदी चलती गाड़ी से कूदकर फरार, महकमे में हड़कंप
नैनीताल जेल लाया जा रहा कैदी चलती गाड़ी से कूदकर फरार, महकमे में हड़कंप

नैनीताल, जेएनएन : नैनीताल जेल लाया जा रहा एक और कैदी चलती गाड़ी से कूदकर फरार हो गया है। इस घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई । पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जंगल की खाक छान रही हैं। कैदियों का इस तरह से कस्टडी से भागना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खडे़ कर रहा है। बता दें कि पिछले दिनों भी जसपुर से नैनीताल लाया जा रहा बंदी एरीज बैंड पर गाड़ी से कूदकर फरार हो गया था। घंटों तलाश के बाद बरामद किया गया था।

पुलिस के अनुसार धारा 339 /20 धारा 363 ,366 आईपीसी 16 /17 पॉस्को एक्ट का अभियुक्त भागेश कुमार पुत्र राजपाल सिंह निवासी नयागांव थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश रिमांड के बाद काशीपुर से जिला कारागार नैनीताल में दाखिल करने लाया जा रहा था। शाम करीब साढ़े पांच बजे वह काठगोदाम और ज्योलिकोट के मध्य से अभियुक्त चलती गाड़ी से मय हथकड़ी रस्सा कूदकर भाग गया। जिसका हुलिया इकहरा बदन रंग गेहूंआ लम्बाई पांच फीट सात इन्च हैं। उसने ग्रे कलर की टी-शर्ट लाइन दार नीले रंग की जींस जूता पहने हुआ है। पुलिस ने क्षेत्र में तलाश तेज कर दी है। एसओ तल्लीताल विजय मेहता, ज्योलिकोट चौकी प्रभारी दलीप कुमार के नेतृत्व में अलग अलग टीमें उसकी तलाश कर रही है। एसओ ने बताया कि फिलहाल उसका पता नहीं लगा है। अलबत्ता दावा किया कि जल्द वह गिरफ्त में होगा।

23 जून को भी फरार हुआ था कैदी

23 जून को भी नैनीताल में तल्लीताल थाना क्षेत्र में पुलिस कस्टडी से विचाराधीन बंदी को चकमा देकर फरार हो गया था। तकरीबन पांच घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद उसे गिरफ्तार किया जा सका। संयाेग कि बात थी कि भागने के लिए वो रूसी बाइपास पर वाहनों से लिफ्ट मांग रहा था। इसी दौरान सर्च आॅपरेशन के लिए प्राइवेट वाहन से निकले पुलिसकर्मियों से ही उसने लिफ्ट मांग ली और पकड़ा गया था।

यह भी पढ़ें 

देवस्थानम् एक्ट को चुनौती देती स्वामी की याचिका पर सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा  

कोसी नदी में बही तीसरी मिहला का भी शव बरामद, आज अंतिम संस्कार करेंगे परिजन 

chat bot
आपका साथी