हल्द्वानी के राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित

हल्द्वानी के राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय हिम्मतपुर चौम्वाल में बीती 25 फरवरी को मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक हरीश शर्मा गैरहाजिर मिले थे। उन्हें जानकारी दी कि प्रभारी प्रधानाध्यापक शर्मा बिना चार्ज सौंपे ही अवकाश पर चले गए।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 20 Mar 2021 07:05 AM (IST) Updated:Sat, 20 Mar 2021 07:05 AM (IST)
हल्द्वानी के राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित
निरीक्षण के दौरान 23 विद्यार्थियों का पंजीकरण भी फर्जी पाया गया।

जागरण संवाददाता, भीमताल : जिले के एक सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों का गलत पंजीकरण, एमडीएम खाद्य सुरक्षा भत्ता बांटने जैसे कई मामलों में गड़बड़ी पकड़ी गई है। मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल कमलेश कुमार गुप्ता ने मामले में दोषी पाए गए प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। 

विकासखंड हल्द्वानी के राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय हिम्मतपुर चौम्वाल में बीती 25 फरवरी को मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक हरीश शर्मा गैरहाजिर मिले थे। विद्यालय के एक शिक्षक उन्हें जानकारी दी कि प्रभारी प्रधानाध्यापक शर्मा बिना चार्ज सौंपे ही अवकाश पर चले गए। मुख्य शिक्षा अधिकारी गुप्ता ने बताया कि निरीक्षण के दौरान 23 विद्यार्थियों का पंजीकरण भी फर्जी पाया गया।

कन्या हाईस्कूल हिम्मतपुर चौम्वाल और कन्या जूनियर हाईस्कूल हिम्मतपुर चौम्वला के विद्यार्थियों की उपस्थिति पंजिका का मिलान करने पर पाया गया कि कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय हिम्मतपुर चौम्वाल में जिन 23 विद्यार्थियों का पंजीकरण किया गया है वे वहां पढ़ते ही नहीं हैं। इतना ही नहीं लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों को खाद्य सुरक्षा भत्ता, खाद्यान्न वितरण, ड्रेस, किताब, छात्रवृत्ति की धनराशि वितरित करने में भी लापरवाही बरती गई है। इन सभी मामलों में प्रभारी प्रधानाध्यापक हरीश शर्मा दोषी पाए गए।

इधर, मुख्य शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को हरीश शर्मा को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच डिप्टी बीईओ ओखलकांडा कमलेश्वरी मेहता को सौंपी गई है। निलंबन अवधि के दौरान हरीश शर्मा को खंड शिक्षा कार्यालय हल्द्वानी में नियमित रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं। सीईओ केके गुप्ता ने बताया कि 23 विद्यार्थियों का गलत पंजीकरण करने समेत कई अन्य मामलों में राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय हिम्मतपुर चौम्वाल के प्रभारी प्रधानाध्यापक हरीश शर्मा दोषी पाए गए हैं। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी