80 से 90 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर 50 रुपये किलो हुआ, जाने अन्य सब्जियों का भाव

सब्जी बाजार में नरमी से ग्राहकों को राहत मिलती दिख रही है। सब्जियों की आवक बढऩे से खुदरा बाजार भी प्रभावित हुआ है। 80 से 90 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर टूट कर 50 रुपये तक आ गया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 02:45 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 02:45 PM (IST)
80 से 90 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर 50 रुपये किलो हुआ, जाने अन्य सब्जियों का भाव
80 से 90 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर 50 रुपये किलो हुआ, जाने अन्य सब्जियों का भाव

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : सब्जी बाजार में नरमी से ग्राहकों को राहत मिलती दिख रही है। सब्जियों की आवक बढऩे से खुदरा बाजार भी प्रभावित हुआ है। 80 से 90 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर टूट कर 50 रुपये तक आ गया है। ऐसे में टमाटर की चटनी, सलाद व सब्जियां खाना आसान हो गया है।

सब्जियों में आलू व टमाटर सबसे ज्यादा कामन सब्जी है। बाजार में दाम कम होने से निम्न मध्यम आय वर्ग पर असर पड़ा है। पुरानी आलू 20 रुपये तो नई आलू बाजार में 25 रुपये किलो के भाव बिक रही है। सामान्य रूप से चार से पांच रुपये तक दाम कम हो गए हैं। फूल गोभी व पत्ता गोभी दोनों के दाम घटकर 30 रुपये किलो पहुंच गए हैं। जबकि करीब 15 दिन पहले तक फूल गोभी काफी महंगी बिक रही थी। प्याज के रेट में भी फर्क आया है। प्याज 40 के बजाय 35 रुपये किलो बाजार में बिक रही है। सब्जी विक्रेता हरपाल ने बताया कि हरा कद्दू बाजार में महंगा हो रहा है। जिसका दाम 20 रुपये से बढ़कर 40 तक पहुंच गया है। लौकी सबसे सस्ते दर पर बाजार में है। जिसे 20 रुपये किलो बेचा जा रहा है।

बाजार में सबसे महंगी सब्जी मटर

बाजार में मटर सबसे महंगी सब्जी है। जिसे 100 रुपये किलो के भाव बेचा जा रहा है। नवंबर महीना लगभग बीतने को है, इसके बाद भी मटर के दाम में गिरावट नहीं आ रही है। वहीं बीन का दाम भी 80 रुपये किलो के भाव बिक रहा है। विक्रेताओं का कहना है कि आफ सीजन होने के कारण बीन के दाम ज्यादा हैं। जबकि मटर की महंगाई का कारण आपदा में फसल खराब होना बताया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी