भिंडी की कीमत में दोगुनी उछाल, टमाटर अब भी लाल

त्योहारी सीजन में सब्जियों के दाम और ज्यादा बढ़ गए हैं। भिंडी के दाम दोगुने हो गए हैें।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:11 AM (IST)
भिंडी की कीमत में दोगुनी उछाल, टमाटर अब भी लाल
भिंडी की कीमत में दोगुनी उछाल, टमाटर अब भी लाल

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: त्योहारी सीजन में सब्जियों के दाम और ज्यादा बढ़ गए हैं। भिंडी के दाम दोगुने हो गए हैं तो गोभी की कीमत भी पहले से 20 रुपये ज्यादा हो गई है। टमाटर अब भी 50 से 60 रुपये प्रतिकिलो मिल रहा है। ऐसे में रसोई का बजट बिगड़ रहा है। सब्जी कारोबारियों का कहना है कि बाहर से आने वाली सब्जियों की आवक कम हो गई है, जिसके चलते पहाड़ की सब्जियों के दाम में बढ़ रहे हैं। इसकी एक और वजह पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ना भी है। हालांकि फलों के दाम करीब दस दिनों से स्थिर हैं। सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। इस महंगाई से सब्जियां इस्तेमाल करने के बजाय खाने में दाल का उपयोग ज्यादा किया जा रहा है।

-कमला गुरुरानी, गृहिणी, देवलचौड़ फुटकर बाजार में सभी सब्जियों का मनमाना रेट ग्राहकों से वसूला जा रहा है। सरकार को मुनाफाखोरी पर अकुंश लगानी चाहिए।

-दीपा लोशाली, गृहिणी, बरेली रोड दूसरे राज्यों से आने वाली सब्जियों की आवक भी घट गई है। इसके चलते पहाड़ की सब्जियों के दाम भी दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं।

-सुलेमान खान, सब्जी कारोबारी इन दिनों मंडी में पहाड़ के सभी उत्पादों की मांग अधिक है, मगर उत्पादन कम है। सब्जियों की भी यही स्थिति है। इस कारण दाम बढ़ रहे हैं। छोटे कारोबारियों की परेशानी ज्यादा बढ़ गई है।

-इमरान, सब्जी कारोबारी सब्जियों के दाम

सब्जी 15 दिन पहले अब

आलू 30-32 38-40

प्याज 15 20

टमाटर 60 60

गोभी 30 50-55

नींबू 40 60

शिमला मिर्च 40 60

भिंडी 15-20 30-35 फलों के दाम

फल दाम

सेब 80

आम 50-70

केला 20

अनार 50

मौसमी 40

आडू़ 40

chat bot
आपका साथी