Karvachauth 2021 : करवाचौथ की तैयारियां शुरू, लहंगे तैयार और मेहंदी की बुकिंग जारी, बाजार तैयार

Karvachauth 2021 शहर में करवाचौथ की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 24 अक्टूबर को होने वाले करवाचौथ के लिए स्पेशल लहंगे तैयार हैं मेहंदी की बुकिंग जारी है। उस दिन लुक कैसा होगा यह तय कर लिया गया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:55 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 05:43 PM (IST)
Karvachauth 2021 : करवाचौथ की तैयारियां शुरू, लहंगे तैयार और मेहंदी की बुकिंग जारी, बाजार तैयार
Karvachauth 2021 : करवाचौथ की तैयारियां शुरू, लहंगे तैयार और मेहंदी की बुकिंग जारी, बाजार तैयार

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : Karvachauth 2021 :शहर में करवाचौथ की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 24 अक्टूबर को होने वाले करवाचौथ के लिए स्पेशल लहंगे तैयार हैं, मेहंदी की बुकिंग जारी है। उस दिन लुक कैसा होगा यह तय कर लिया गया है। जिनकी शादी लाकडाउन में हुई, वह सादे समारोह में हुई शादी की कसर करवाचौथ में निकालने की तैयारी में हैं। बाजार में करवाचौथ की रौनक नजर आने लगी हैं। कलाकृति किए करवे, गोटे से सजी छलनी, लोटा आदि से सजे ठेले ध्यान खींच रहे हैं। गुरुवार को बाजार में अधिक चहल-पहल व दुकानों पर खरीदारी करने वालों की भीड़ रही।

मेहंदी में झलक रही शादी की रस्म

मेहंदी बगैर कोई भी पर्व अधूरा है। मेहंदी की डिजाइन काफी बदल गई है। शादी की रस्म निभाते दूल्हा-दुल्हन की आकृतियां मेहंदी में उकेरी जा रही। मेहंदी डिजाइनर प्रदीप ने बताया कि दुल्हन की मांग भरता दूल्हा, जयमाला करते, फेरे लेते कलाकृति के अलावा राधा-कृष्ण, ढोल, शहनाई जैसी मेहंदी अधिक पसंद की जा रही। सामान्य मेहंदी 1100 रुपये तो स्पेशल मेहंदी 5000 रुपये से शुरू है। 22 व 23 अक्टूबर के लिए पहले ही मेहंदी कलाकार बुक हैं।

आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बढ़ा क्रेज

ज्वेलरी की कीमतें लगातार बढ़ रही। नवरात्र शुरू होने के साथ भाव अधिक तेज हुए हैं। ऐसे में कम बजट वाले आर्टिफिशियल ज्वेलरी अधिक पंसद कर रहे हैं। कारोबारी जुगनू ने बताया कि अलग-अलग रेंज में ज्वेलरी उपलब्ध है। ज्वेलरी आइटम की कीमत 100 रुपये से शुरू होकर 2000 रुपये तक पहुंचती है।

पूजा सामग्री की कीमतों में तेजी

करवा 20 से 80 रुपये

थाल 80 से 120 रुपये

छलनी 40 से 80 रुपये

लोटा 60 से 80 रुपये

कथा का पट्टा 20 रुपये

दीया 5 से 10 रुपये

रोहिणी नक्षत्र में मनेगा पर्व

करवाचौथ पर्व इस बार रविवार व रोहिणी नक्षत्र के योग में मनेगा। रविवार भगवान सूर्य को समर्पित दिन है। रोहिणी नक्षत्र के देवता ब्रह्मा, स्वामी शुक्र हैं। दोनों योग में करवाचौथ होने से सुहागिनों पर विशेष कृपा रहने वाली हैं।

chat bot
आपका साथी