केंद्रीय वित्त से हल्द्वानी के 20 पार्कों को संवारने की तैयारी, पौने दो करोड़ मंजूर

केंद्रीय वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से शहर के 20 पार्कों का सुंदरीकरण किया जाएगा। 17 पार्क नए क्षेत्रों में होंगे जबकि तीन पुराने वार्ड में संवारे जाएंगे। नगर आयुक्त की अध्यक्षता वाली व्यय वित्त समिति ने पार्कों के सुंदरीकरण के लिए 1.74 करोड़ व्यय की स्वीकृति प्रदान कर दी।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 08:34 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 08:34 AM (IST)
केंद्रीय वित्त से हल्द्वानी के 20 पार्कों को संवारने की तैयारी, पौने दो करोड़ मंजूर
केंद्रीय वित्त से हल्द्वानी के 20 पार्कों को संवारने की तैयारी, पौने दो करोड़ मंजूर

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : केंद्रीय वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से शहर के 20 पार्कों का सुंदरीकरण किया जाएगा। 17 पार्क नए क्षेत्रों में होंगे, जबकि तीन पार्क पुराने वार्ड में संवारे जाएंगे। नगर आयुक्त की अध्यक्षता वाली व्यय वित्त समिति ने पार्कों के सुंदरीकरण के लिए 1.74 करोड़ व्यय की स्वीकृति प्रदान कर दी। सहायक अभियंता नवल नौटियाल ने बताया कि पार्कों की बाउंड्री वाल बनाने के साथ हरियाली विकसित की जाएगी। पार्कों के रंग-रोगन, रेलिंग, बैठने के लिए बैंच आदि बनाए जाएंगे। कामों के लिए जल्द टेंडर जारी होंगे। तीन माह में निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

ये पार्क संवरेंगे वार्ड 41 : भगवानपुर तल्ला आदर्श कालोनी, सुदर्शन कालोनी, हरिप्रिया विहार में दो पार्क वार्ड 04 : आवास विकास पार्क, न्यू आवास विकास, वैदेशी लाल हाउस वार्ड 39 : लोहरियासाल मल्ला, हिल्स व्यू कालोनी में दो पार्क वार्ड 54 : नीलियम कालोनी, एचएमटी कालोनी, सिद्धेश्वर विहार वार्ड 14 : श्याम विहार कालोनी वार्ड 42 : एसके पुरम, उषा रूपक समिति कालोनी में चार पार्क

chat bot
आपका साथी