रामनगर टू काशीपुर हाईवे को डबल लेन करने की तैयारी, एनएच ने कंसलटेंट कंपनी को दिया सर्वे का काम

रामनगर टू काशीपुर यानी नैनीताल व ऊधमसिंह नगर से गुजरने वाले हाईवे को डबल लेन बनाने की तैयारी है। हाल में एनएच द्वारा एक कंसलटेंट कंपनी संग अनुबंध किया है। जो कि सर्वे का काम पूरा कर डीपीआर बनाकर देगी। उसके बाद बजट स्वीकृति के लिए प्रस्ताव बनाया जाएगा।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 01:33 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 01:33 PM (IST)
रामनगर टू काशीपुर हाईवे को डबल लेन करने की तैयारी, एनएच ने कंसलटेंट कंपनी को दिया सर्वे का काम
रामनगर टू काशीपुर हाईवे को डबल लेन करने की तैयारी, एनएच ने कंसलटेंट कंपनी को दिया सर्वे का काम

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : रामनगर टू काशीपुर यानी नैनीताल व ऊधमसिंह नगर से गुजरने वाले हाईवे को डबल लेन बनाने की तैयारी है। हाल में एनएच द्वारा एक कंसलटेंट कंपनी संग अनुबंध किया है। जो कि सर्वे का काम पूरा कर डीपीआर बनाकर देगी। उसके बाद बजट स्वीकृति के लिए प्रस्ताव बनाया जाएगा।

खास बात यह है कि लैंड ट्रांसफर को लेकर ज्यादा खर्चा नहीं आएगी। क्योंकि, सड़क किनारे की अधिकांश जमीन एनएच के स्वामित्व की है। हालांकि, उस पर लगे पेड़ों के कटान को लेकर वन विभाग को पैसा जमा करना होगा। एनएच के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि लंबे समय से रामनगर टू काशीपुर तक 28 किमी सड़क को डबल लेन बनाने की कवायद चल रही थी। अब कंपनी सर्वे करेगी। भारी वाहनों के लिहाज से इसकी जरूरत भी थी।

इन तीन हाईवे की मरम्मत का प्रस्ताव भी

एनएच ने तीन हाईवों की मरम्मत का प्रस्ताव पिछले साल दिसंबर में तैयार किया था। 37 किमी लंबे इन सड़कों के निर्माण पर 36 करोड़ रुपये खर्च होंगे। एनएच के मुताबिक रामनगर, काशीपुर व मोहन-टू मरचूला रोड इसमें शामिल है। दो सड़कों की सिर्फ मरम्मत काम होना है। जबकि मोहान टू मरचूला रोड को अपग्रेड किया जाना है। यान सिंगल लेन सड़क को अब ड़ेढ़ लेन किया जाएगा। इस सड़क पर कई बार हाथियों का आतंक भी देखने को मिला। सड़क कम चौड़ी होने के कारण हाथी आने पर ट्रैफिक थम जाता था। डेढ़ लेन होने पर वाहनचालकों को काफी राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी