रामनगर में सौ से अधिक निर्माणाधीन भवनों में लगे प्रीपेड मीटर, विभाग उपलब्‍ध कराएगा रीचार्ज कूपन

ऊर्जा निगम ने रामनगर में प्रीपेड बिजली के मीटर लगाने की शुरुआत कर दी है। फिलहाल यह मीटर अभी निर्माणाधीन भवनों में लगाए जा रहे हैं। पिछले काफी समय से प्रीपेड मीटर लगाने की योजना चल रही थी। हालांकि अभी यह योजना स्थायी रूप से लागू नहीं की गई है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 11:14 AM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 11:14 AM (IST)
रामनगर में सौ से अधिक निर्माणाधीन भवनों में लगे प्रीपेड मीटर, विभाग उपलब्‍ध कराएगा रीचार्ज कूपन
रामनगर में सौ से अधिक निर्माणाधीन भवनों में लगे प्रीपेड मीटर, विभाग उपलब्‍ध कराएगा रीचार्ज कूपन

रामनगर, जागरण संवाददाता : ऊर्जा निगम ने अब रामनगर में प्रीपेड बिजली के मीटर लगाने की शुरुआत कर दी है। फिलहाल यह मीटर अभी निर्माणाधीन भवनों में लगाए जा रहे हैं। पिछले काफी समय से प्रीपेड मीटर लगाने की योजना चल रही थी। हालांकि अभी यह योजना स्थायी रूप से लागू नहीं की गई है। प्रीपेड मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को उसे कूपन के जरिए चार्ज करना होगा। यह कूपन विभागीय कार्यालय में उपलब्ध करा दिए गए हैं।

फिलहाल प्रीपेड मीटर की योजना को ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने निर्माणाधीन भवनों के लिए शुरू किया है। अभी तक छह सौ से अधिक निर्माणाधीन भवनों में प्रीपेड मीटर लग चुके हैं। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता विवेक कांडपाल ने बताया कि प्रीपेड मीटर निर्माणाधीन भवनों के लिए अस्थायी दिए जा रहे हैं। भविष्य में इसे आदेश के बाद घरों में भी लगाया जाएगा। प्रीपेड मीटर सामान्य मीटर से काफी अलग हैं।

ऐसे ले सकते हैं प्रीपेड मीटर

प्रीपेड बिजली के मीटर के लिए उपभोक्ता को ऊर्जा निगम में करीब साढ़े पांच हजार रुपये जमा करने होंगे। इसके बाद उसके यहां मीटर लगा दिया जाएगा। जितने रुपये की वह बिजली खर्च करना चाहता है, उतने की वह ऊर्जा निगम के कार्यालय में रसीद कटाएगा। इसके बाद उसे एक कोड दिया जाएगा। इस कोड को प्रीपेड मीटर में डालकर बिजली जला सकता है। मीटर हटाने के बाद उसे मीटर का जमा शुल्क वापस कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी