पांच सौ अधिवक्ताओं को प्रैक्टिस आफ सार्टिफिकेट जारी

नैनीताल में उत्तराखंड बार काउंसिल प्रशासनिक समिति की काउंसिल उपाध्यक्ष राजबीर सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:55 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:55 PM (IST)
पांच सौ अधिवक्ताओं को प्रैक्टिस आफ सार्टिफिकेट जारी
पांच सौ अधिवक्ताओं को प्रैक्टिस आफ सार्टिफिकेट जारी

जासं, नैनीताल : उत्तराखंड बार काउंसिल प्रशासनिक समिति की काउंसिल उपाध्यक्ष राजबीर सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें पांच सौ अधिवक्ताओं को सार्टिफिकेट आफ प्रैक्टिस जारी करने का निर्णय लिया गया।

बार काउंसिल आफ इंडिया सर्टिफिकेट एंड प्लेस आफ प्रैक्टिस वैरीफिकेशन नियम-2015 के अनुपालन में बार काउंसिल सदस्य अर्जुन सिंह भंडारी की अध्यक्षता में बनी समिति द्वारा अधिवक्ताओं की पत्रावली की जांच की गई थी। 2017 में बार काउंसिल द्वारा 1395 अधिवक्ताओं को ही सार्टिफिकेट आफ प्रैक्टिस प्रदान किया गया था। बार काउंसिल सचिव विजय सिंह के अनुसार बार काउंसिल आफ इंडिया के आदेश के अनुपालन में राज्य के दस हजार से अधिक अधिवक्ताओं के प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए देश के तमाम कालेजों व विश्वविद्यालयों को भेजे गए हैं। सत्यापन के उपरांत यह प्रैक्टिस सार्टिफिकेट जारी किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी