टहनी से टूटी लाइन, रानीबाग-काठगोदाम में गुल रही बिजली

जासं हल्द्वानी काठगोदाम स्थित 132 केवीए बिजलीघर से रानीबाग बिजलीघर के लिए जा रही 33केवीए की हाईटेंशन लाइन पर पेड़ की भारी टहनी गिर गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:12 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:12 PM (IST)
टहनी से टूटी लाइन, रानीबाग-काठगोदाम में गुल रही बिजली
टहनी से टूटी लाइन, रानीबाग-काठगोदाम में गुल रही बिजली

जासं, हल्द्वानी : काठगोदाम स्थित 132 केवीए बिजलीघर से रानीबाग बिजलीघर के लिए जा रही 33केवीए की हाईटेंशन लाइन पर पेड़ की भारी टहनी गिर गई। इससे हाईटेंशन लाइन का तार टूटा और काठगोदाम से लेकर रानीबाग तक की बिजली गुल हो गई। तार जोड़कर आपूर्ति सुचारू करने में ऊर्जा निगम को डेढ़ घंटे का समय लग गया। 33केवीए बिजली घर को जाने वाली लाइन गायत्री नगर से घूमकर निकाली गई है। विद्युत वितरण खंड शहर के अधिशासी अभियंता देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि शाम करीब चार बजे गायत्री नगर में हाईटेंशन लाइन पर पेड़ की भारी टहनी टूटकर गिरी। इससे लाइन का तार भी टूट गया। इसका पता लगने पर ऊर्जा निगम की टीम लाइन मरम्मत के लिए लगाई गई। शाम करीब साढ़े पांच बजे लाइन जोड़कर विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई थी।

chat bot
आपका साथी