Salt By Election : पोलिंग पार्टी व पुलिस फोर्स की रवानगी शुरू, मतदान शनिवार को

Salt By Election सल्‍ट उपचुनाव को लेकर प्रचार थम चुका है। प्रत्‍याशियों का भाग्‍य कल ईवीएम में कैद हो जाएगा। वोटिंग कराने के लिए पोलिंग पार्टियों को अर्द्धसैनिक बलों के साथ बूथों पर भेजने की तैयारी शुरू हो गई है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 10:47 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 09:40 PM (IST)
Salt By Election : पोलिंग पार्टी व पुलिस फोर्स की रवानगी शुरू, मतदान शनिवार को
Salt By Election : कमट्रोल रूम से पोलिंग पार्टी व पुलिस फोर्स की रवानगी शुरू, मतदान कल

अल्मोड़ा, जागरण संवाददाता : Salt By Election : सल्‍ट उपचुनाव को लेकर प्रचार थम चुका है। प्रत्‍याशियों का भाग्‍य कल ईवीएम में कैद हो जाएगा। वोटिंग कराने के लिए पोलिंग पार्टियों को अर्द्धसैनिक बलों के साथ बूथों पर भेजने की तैयारी शुरू हो गई है। आज शाम तक पीठासीन एवं मतदान अधिकारी सहयोगियों और पुलिस वअर्द्धसैनिक बल के जवान के साथ सभी 151 बूथ व 129 मतदान केंद्रों पर तैनाती ले लेंगे। 

सल्ट उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों व पुलिस बल की रवानगी शुरू हो गई है। दिन तक पीठासीन एवं मतदान अधिकारी व कार्मिकों के साथ पुलिस तथा अर्दधसैनिक बलों के जवान सभी 151 बूथ व 129 मतदान केंद्रों में तैनाती ले लेंगे। सल्ट विधानसभा में शनिवार को मतदान होना है। राजकीय इंटर कॉलेज स्थित नियंत्रण कक्ष से शुक्रवार को सात जोनल व 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 70 नोडल तथा 97 माइक्रो ऑब्जर्वर बारी बारी सल्ट के लिए रवाना होने शुरू हो गए हैं। साथ ही छह इंस्पेक्टर, 29 एसआइ, 23 हेड कांस्टेबल, 207 कांस्टेबल समेत 250 होमगार्ड और 86 पीआरडी जवानों की भी रवानगी होने लगी है। बीती शाम जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया व कप्तान पंकज भट्ट ने मतदान ड्यूटी में लगाए गए अधिकारियों, कार्मिकों व जवानों को ब्रीफ किया था। शनिवार को मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा जो शाम पांच बजे तक चलेगा।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी