गरीब असहायों को आवश्यक सामग्री वितरित कर रही पुलिस, संक्रमितों को पहुंचा रहे खाना व राशन

संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस दोहरी जिम्मेदारी निभा रही है। पुलिस सड़क पर 24 घंटे तैनात होकर लोगों को बाहर घूमने से रोक रही है तो वहीं गरीब असहाय वृद्ध दिव्यांग व घर में अकेले रहने वाले लोगों को पुलिस आवश्यक सामग्री वितरित कर रही है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 04:16 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 09:11 AM (IST)
गरीब असहायों को आवश्यक सामग्री वितरित कर रही पुलिस, संक्रमितों को पहुंचा रहे खाना व राशन
किसी भी प्रकार की सहायता होती है तो वह पुलिस 112, 05965230607, 9411112984 पर सूचना दे।

जागरण संवाददाता, चम्पावत : वैश्विक कोरोना महामारी की दूसरी लहर दिन प्रतिदिन घातक होती जा रही है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस दोहरी जिम्मेदारी निभा रही है। पुलिस सड़क पर 24 घंटे तैनात होकर लोगों को बाहर घूमने से रोक रही है तो वहीं गरीब असहाय, वृद्ध, दिव्यांग व घर में अकेले रहने वाले लोगों को पुलिस आवश्यक सामग्री वितरित कर रही है।

एसपी लोकेश्वर सिंह ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान गरीब, असहाय, बीमार, बुजुर्ग व्यक्तियों की सहायता करने व भूखे कोरोना संक्रमितों की मदद करने के उद्देश्य से उन्हें भोजन व खाद्य सामग्री देने के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में शुक्रवार को टनकपुर थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम लॉक डाउन के नियमों का पालन कराए जाने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ टीम ने शारदा चुंगी तथा पिथौरागढ़ चुंगी टनकपुर छेत्र में  गरीब, असहाय, वृद्ध, दिव्यांग, घर में अकेले निवास करने वाले व्यक्ति मिलने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्तियों को राशन व आवश्यक सामग्री वितरित की। वहीं शनिवार को थाना लोहाघाट एवं बनबसा क्षेत्र में दो आइसोलेट कोरोना संक्रमित व्यक्तियों ने पुलिस से मदद मांगी।

इस पर लोहाघाट पुलिस ने मीना बाजार निवासी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के घर जाकर तथा थाना बनबसा पुलिस द्वारा मंदिर के पीछे निवासी संक्रमित व्यक्ति के घर जाकर कुक्ड फूड तथा अन्य खाद्य सामग्री जैसे आटा, चावल, दाल, तेल, मसाले,नमक आदि, फल सब्जी, दवाइयां व अन्य राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई। साथ ही लोगों को बताया कि भविष्य में यदि मेडिकल उपकरण, दवाइयों, खाद्य सामग्री या अन्य किसी भी प्रकार की सहायता होती है तो वह पुलिस 112, 05965230607, 9411112984 पर सूचना दे।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी