पुलिस ने आशाओं को रोका, कोतवाली में चार घंटे बैठाया

सीएम के तल्लीताल कार्यक्रम में पहुंचने की सूचना जब आशा कार्यकर्ताओं को मिली तो वह ज्ञापन देने निकल पडृीं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:34 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:34 PM (IST)
पुलिस ने आशाओं को रोका, कोतवाली में चार घंटे बैठाया
पुलिस ने आशाओं को रोका, कोतवाली में चार घंटे बैठाया

जासं, नैनीताल : सीएम के तल्लीताल कार्यक्रम में पहुंचने की सूचना जब आशा कार्यकर्ताओं को मिली तो वह मांगों को लेकर ज्ञापन देने के लिए निकल पड़ीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया और कोतवाली ले गई, जहां काफी विरोध के बाद भी करीब चार घंटे उन्हें कोतवाली में ही बैठा दिया गया। विरोध करने वालों में आशा यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल, पुष्पा मेहरा, सुमन बिष्ट, बीना उप्रेती, विमला ठठोला शामिल थी। नगर कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल ने आशा वर्कर्स को कोतवाली में बैठाने व गिरफ्तार करने की निंदा की है। साथ ही कहा कि भाजपा सरकार तानाशाही पर उतर आई है। विरोध रहे 15 युवा कांग्रेसी गिरफ्तार

जासं, नैनीताल : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के दौरे पर विरोध कर रहे करीब 15 युवा कांग्रेसियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुख्यमंत्री के आने से पहले युकां नेता सूरज पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल के समीप नारेबाजी करते हुए पहुंच गए तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया और पुलिस लाइन ले गई। युका नेता सूरज का आरोप था कि मुख्यमंत्री चार साल से नियुक्तियों को लेकर गुमराह कर रहे हैं। विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्तियां नहीं हो रही हैं। बेरोजगारी चरम पर है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की। इस दौरान नगर अध्यक्ष संजय कुमार, सभासद पुष्कर बोरा, जुनैद, गौरव जोशी, अविनाश आर्य, राजू, राकेश कुमार व अन्य थे।

chat bot
आपका साथी