हल्‍द्वानी में नगदी व सट्टे पर्चियों के साथ दो सटोरियों को पुलिस ने क‍िया गिरफ्तार

पकड़े गये सट्टा एजेंटों ने अपने नाम साबिर अली पुत्र मुनाद अली निवासी सफदर का बगीचा निकट आमना मस्जिद वार्ड नंबर 28 व इस्लाम पुत्र इकबाल निवासी गफूर बस्ती वार्ड नंबर 24 बताये हैं। पुलिस को दोनों के पास से 1.29 लाख रूपये की नगदी व मोबाइल फोन मिले हैं।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 05:16 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 05:16 PM (IST)
हल्‍द्वानी में नगदी व सट्टे पर्चियों के साथ दो सटोरियों को पुलिस ने क‍िया गिरफ्तार
आरोप‍िताेें को गैमलिंग एक्ट में कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : पुलिस ने लाखों की नगदी व सट्टे पर्चियों के साथ दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें गैमलिंग एक्ट में कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार बीती रात गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कब्रिस्तान गेट के पास ऑन लाइन सट्टा लगाया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने मुखबिर के बताये स्थान पर छापा मारा तो कुछ लोग पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर दो सट्टा एजेंटों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि सट्टा लगाने वाले भागने में सफल रहे।

पकड़े गये सट्टा एजेंटों ने अपने नाम साबिर अली पुत्र मुनाद अली निवासी सफदर का बगीचा निकट आमना मस्जिद वार्ड नंबर 28 व इस्लाम पुत्र इकबाल निवासी गफूर बस्ती वार्ड नंबर 24 बताये हैं। पुलिस को दोनों के पास से 1.29 लाख रूपये की नगदी व मोबाइल फोन मिले हैं। बरामद नगदी ऑन लाइन सट्टा लगाकर अर्जित करना बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार पकड़े गये सट्टा एजेंट लंबे समय से इस कारोबार में संलिप्त रहे हैं। दोनों का पुलिस अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। पुलिस ने पकड़े गये सट्टा एजेंटों से इस कारोबार से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां भी जुटाई हैं। पकड़े गये तस्करों को गैमलिंग एक्ट में कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में एसआई रमेश पन्त, कांस्टेबल दिलशाद अहमद व अमनदीप सिंह शामिल रहे।

चोरी की योजना बना रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने क‍िया गिरफ्तार

बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान मछली बाजार तिराहा, मंगल पड़ाव में दो युवकों को संदिग्धावस्था में दबोचा गया। उनके कब्जे से पुलिस को आलानकब, प्लास, चाबी का गुच्छा व चोरी में प्रयुक्त होने वाले अन्य उपकरण बरामद हुए। इस पर आरोपियों शादाब पुत्र सज्जाद निवासी लाइन नंबर 17 व मतलूब पुत्र रहमत अली निवासी गफ्फारी मस्जिद बनभूलपुरा को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने पुलिस को बताया कि वह किसी दुकान में चोरी की योजना बना रहे थे। लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी