हल्द्वानी बस अड्डे से मंगलसूत्र झपटकर भागने वाले बिजनौर निवासी आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पकड़ा गया आरोपित अजय गिरी उर्फ प्रिंस पुत्र सुभाष चन्द्र गिरी मूल निवासी नगीना बिजनौर व हाल निवासी शिवाजी काॅलोनी वार्ड 12 हल्द्वानी का रहने वाला है। उसके कब्जे से लूटा गया मंगलसूत्र बरामद कर लिया गया। पकड़े गये बदमाश का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 03:03 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 03:03 PM (IST)
हल्द्वानी बस अड्डे से मंगलसूत्र झपटकर भागने वाले बिजनौर निवासी आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तीन सितम्बर की सुबह बेतालघाट निवासी मुन्नी देवी का मंगलसूत्र रोडवेज स्टेशन के पास से झपटकर भाग निकला।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : महिला के गले से मंगलसूत्र झपटकर भागे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। सोमवार को एसएसपी ने बहुउद्देश्यीय भवन में बताया कि बीती तीन सितम्बर की सुबह उंचाकोट, बेतालघाट निवासी मुन्नी देवी पत्नी चतुर सिंह रोडवेज स्टेशन के पास केमू की बस में सवार हुई। इसी बीच बदमाश उसके गले से सोने का मंगलसूत्र झपटकर भाग निकला। इसकी शिकायत महिला ने पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि बदमाश की पहचान के लिए रोडवेज स्टेशन व आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। जिनके आधार पर आरोपित को चिन्हित कर लिया गया। इस पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।

पकड़ा गया आरोपित अजय गिरी उर्फ प्रिंस पुत्र सुभाष चन्द्र गिरी मूल निवासी नगीना, बिजनौर व हाल निवासी शिवाजी काॅलोनी वार्ड 12 हल्द्वानी का रहने वाला है। उसके  कब्जे से लूटा गया मंगलसूत्र बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गये बदमाश का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। खुलासे के दौरान एसपी डा. जगदीश चन्द्र, सीओ शांतनु पारासर, कोतवाल अरूण सैनी भी मौजूद रहे। जबकि सफलता प्राप्त करने वाली टीम में एसआई रविन्द्र राणा, कांस्टेबल इसरार नबी, इसरार अहमद, घनश्याम रौतेला, भगवान सैलाल शामिल रहे।

बीमारी से परेशान होकर अधेड़ ने जहर गटका, मौत

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में बीमारी से तंग आकर एक अधेड़ ने जहर गटक लिया। हालत नाजुक होने पर स्वजन उसे इलाज के लिए सेंट्रल अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पीएम के बाद स्वजनों को सौंप दिया है। कोहली कालोनी के पीछे रोज मॉल मुखानी निवासी प्रकाश सिंह (65) पुत्र भोला दत्त पिछले एक साल से किडनी की बीमारी से परेशान थे। स्वजनों ने कई अस्पतालों में उनका इलाज कराया लेकिन कोई खास फायदा नहीं हुआ। कई माह से उनका इलाज सेंट्रल अस्पताल हल्द्वानी में चल रहा था। मृतक के बेटे का कहना है कि किडनी में इंफेक्शन के चलते उसके पिता की आंख की रोशनी भी कम हो गई थी। इसको लेकर वह काफी परेशान थे। अपनी परेशानी से आहत होकर उन्होंने जहर खाकर जान दे दी। अधेड़ की मौत से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। इधर, पुलिस ने शव पीएम के बाद स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है। इससे पहले भी हल्द्वानी में लगातार लोग खुदकुशी कर रहे हैं। एक सप्ताह में 10 से अधिक लोग जान दे चुके हैं।

chat bot
आपका साथी