पिथौरागढ़ को मिली मल्टी स्टोरी पार्किंग की सौगात, पहली पार्किंग पर खर्च हुए 21.18 करोड़

पिथौरागढ़ जिले की पहली मल्टी स्टोरी पार्किंग शुक्रवार को तैयार हो गई।

By Edited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 05:00 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:00 AM (IST)
पिथौरागढ़ को मिली मल्टी स्टोरी पार्किंग की सौगात, पहली पार्किंग पर खर्च हुए 21.18 करोड़
पिथौरागढ़ को मिली मल्टी स्टोरी पार्किंग की सौगात, पहली पार्किंग पर खर्च हुए 21.18 करोड़

पिथौरागढ़, जेएनएन: सीमांत जिले की पहली मल्टी स्टोरी पार्किंग शुक्रवार को तैयार हो गई। 21.18 करोड़ की लागत से बनी पार्किंग को तैयार होने में चार वर्ष का समय लगा। पार्किंग शुरू हो जाने के बाद नगर में वाहनों की पार्किंग की समस्या का काफी हद तक समाधान हो सकेगा। पिथौरागढ़ नगर में आज तक एक भी सरकारी पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। वाहन स्वामी अपने महंगे वाहनों को सड़कों के किनारे खड़े करने को मजबूर थे, जिसके चलते नगर में यातायात की समस्या खड़ी हो रही थी। वर्ष 2016 में नगर के देव सिंह मैदान के समक्ष बहुमंजिली पार्किंग का खाका खींचा गया था। सरकार ने इसके लिए धनराशि जारी करते हुए पीआइयू भीमताल को दायित्व सौंपा गया। चार वर्ष में इकाई ने बहुमंजिली पार्किंग तैयार कर ली। तीन मंजिली इस पार्किंग में 10 बड़े वाहनों सहित 190 चौपहिया वाहन खड़े हो सकेंगे। पार्किंग बन जाने से बैंक रोड, रई रोड, जाखनी रोड और मुख्य बाजार में खड़े रहने वाले वाहनों की समस्या हल हो जाएगी। पार्किंग का संचालन नगर पालिका परिषद करेगी। अभी पार्किंग नगर पालिका को हैंडओवर नहीं की गई है। पीएआईयू भीमताल के अवर अभियंता बलवंत बिष्ट ने कहा है कि अगले तीन चार दिनों में पार्किंग को हैंडओवर करने की कार्रवाई कर ली जाएगी।

पूरा नहीं हो सका दर्शक दीर्घा और लिफ्ट का प्रस्ताव पिथौरागढ़

मल्टी स्टोरी पार्किंग में वाहन स्वामियों के लिए दूसरी और तीसरी मंजिल तक पहुंचने को लिफ्ट लगाने का प्रस्ताव भी बनाया गया था, जिसे स्वीकृति नहीं मिली। इसके अलावा पार्किंग की तीसरी मंजिल पर पार्किंग से लगे देव सिंह मैदान के लिए दर्शक दीर्घा बनाए जाने का भी प्रस्ताव था। ये दोनों ही प्रस्ताव स्वीकृत नहीं हो सके। देव सिंह मैदान की ओर दर्शक दीर्घा बनने से खेल मैदान की खूबसूरती और बढ़ जाती।

chat bot
आपका साथी