इस जन्माष्टमी दैनिक जागरण लेकर आ रहा फोटो काॅन्टेस्ट, हमें भेजिए अपने कान्‍हा की मनभावन फोटो

माखन चुराते और मटकी फोड़ते कान्हा मन को हर्षित कर देते हैं। ऐसे समय में आपका अपना दैनिक जागरण जन्माष्टमी पर किंग ऑफ फोटो बैटल आयोजित कर रहा है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 09:39 AM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 09:39 AM (IST)
इस जन्माष्टमी दैनिक जागरण लेकर आ रहा फोटो काॅन्टेस्ट, हमें भेजिए अपने कान्‍हा की मनभावन फोटो
इस जन्माष्टमी दैनिक जागरण लेकर आ रहा फोटो काॅन्टेस्ट, हमें भेजिए अपने कान्‍हा की मनभावन फोटो

हल्द्वानी, जेएनएन: कान्हा का मनभावन रूप हर किसी को भाता है। खासकर माखन चुराते और मटकी फोड़ते कान्हा मन को हर्षित कर देते हैं। ऐसे समय में आपका अपना दैनिक जागरण जन्माष्टमी पर किंग ऑफ फोटो बैटल आयोजित कर रहा है। आप अपने बाल गोपाल के कान्हा रूप की पसंदीदा तस्वीर हमें भेज सकते हैं। पाठकों से प्राप्त होने वाली बाल गोपालों की तस्वीर को दैनिक जागरण के फेसबुक पेज दैनिक जागरण हल्द्वानी एक्टिविटी पर अपलोड किया जाएगा। वोटिंग के आधार पर विजेताओं की घोषण की जाएगी। विजेता प्रतियोगियों को दैनिक जागरण सर्टिफिकेट प्रदान करेगा।

इस बार आपके पास जन्माष्टमी के त्योहार को खास बनाने का मौका है। किंग ऑफ फोटो बैटल के लिए कान्हा एक रूप अनेक थीम रखी गई है। आप अपने बच्चे के कान्हा रूप की तस्वीर मोबाइल नंबर 9760683822 पर हमें व्हाट्सएप कर सकते हैं। आप अपना फोटो नौ अगस्त को पूर्वाहन 11 बजे तक हमें भेेज सकते हैं। उसी दिन अपराहन तीन बजे से बैटल शुरू हो जाएगी और दस अगस्त को दोपहर 12 बजे तक प्राप्त होने वाले वोटों के आधार पर परिणाम तैयार किया जाएगा। बैटल खत्म होने के 24 घंटे बाद फेसबुक पेज के माध्यम से परिणाम घोषित किया जाएगा। तो इंतजार किया बात का। अपने प्रिय समाचार पत्र दैनिक जागरण के साथ इस बार की जन्माष्टमी को खास बनाइये और अपने कान्हा की शरारतों को हमेशा के लिए सहेज लीजिए। 

प्रतियोगिता की प्रमुख शर्तें 

-बैटल में एक से दस साल तक के बच्चे ही हिस्सा ले सकते हैं। 

-अपने परिवारों के बच्चों की फोटो ही स्वीकार होगी।

-स्कैन या एडिट की गई फोटा स्वीकार नहीं होगी। 

-सर्वश्रेष्ठ तस्वीरों को दैनिक जागरण में ऑनलाइन चलाने या अखबार में प्रकाशित करने के लिए उपयोग किया जाएगा।

-फोटो के चयन का अधिकार दैनिक जागरण का होगा।

-----

हमारा फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/Dainik-Jagran-Haldwani-Activity-461436441096995/

यह भी पढ़ें 

 दिल्ली यूनिवर्सिटी के डीन बने उत्‍तराखंड के प्रो. डीएस रावत, लाइलाज बीमारी की खोज चुके दवा

chat bot
आपका साथी