आप की मुफ्त योजनाओं पर रोक को हाईकोर्ट में याचिका, सुनवाई आज

कहा है कि आम आदमी पार्टी द्वारा मुफ्त योजनाओं की घोषणा कर आदर्श आचार संहिता का मख़ौल उड़ाया जा रहा है। जनता को प्रलोभन दिया जा रहा है जो आचार संहिता का उल्लंघन है लिहाजा इस पर रोक लगाई जाए। याचिकाकर्ता के अनुसार मुफ्त की घोषणाओं पर रोक लगाई जाए।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 11:18 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 11:18 AM (IST)
आप की मुफ्त योजनाओं पर रोक को हाईकोर्ट में याचिका, सुनवाई आज
मुफ्त बिजली, रोजगार गारंटी योजना समेत अन्य मुफ्त की योजनाओं की घोषणाओं पर रोक को लेकर हाईकोर्ट में याचिका

जागरण संवाददाता, नैनीताल : आम आदमी पार्टी की ओर से मुफ्त बिजली, रोजगार गारंटी योजना समेत अन्य मुफ्त की योजनाओं की घोषणाओं पर रोक को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। जिस पर आज सुनवाई होगी।

देहरादून के संजय जैन ने याचिका दायर कर कहा है कि आम आदमी पार्टी द्वारा मुफ्त की योजनाओं की घोषणा कर आदर्श आचार संहिता का मख़ौल उड़ाया जा रहा है। जनता को प्रलोभन दिया जा रहा है, जो आचार संहिता का उल्लंघन है, लिहाजा इस पर रोक लगाई जाए। याचिकाकर्ता के अनुसार आदर्श आचार संहिता में यह प्रावधान किया जाय कि राजनीतिक दलों को मुफ्त की घोषणाओं पर रोक लगाई जाए। जो दल करता है उसकी मान्यता रद हो। याचिका में केंद्रीय व राज्य निर्वाचन आयोग तथा आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे कर्नल (सेवानिवृत्त )अजय कोठियाल को पक्षकार बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी