कुमाऊं विश्‍वविद्यालय के छात्रों को जल्द स्थायी परीक्षा नियंत्रक मिलेगा nainital news

रीक्षा से संबंधित दिक्कतों से परेशान कुमाऊं विवि के छात्रों को जल्द स्थायी परीक्षा नियंत्रक मिलेगा। यहां तक की एक पीआरओ तथा स्टेट अफसर की भी नियुक्ति की जाएगी।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 12:20 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 12:20 PM (IST)
कुमाऊं विश्‍वविद्यालय के छात्रों को जल्द स्थायी परीक्षा नियंत्रक मिलेगा nainital news
कुमाऊं विश्‍वविद्यालय के छात्रों को जल्द स्थायी परीक्षा नियंत्रक मिलेगा nainital news

नैनीताल, जेएनएन : परीक्षा से संबंधित दिक्कतों से परेशान कुमाऊं विवि के छात्रों को जल्द स्थायी परीक्षा नियंत्रक मिलेगा। यहां तक की एक पीआरओ तथा स्टेट अफसर की भी नियुक्ति की जाएगी। पटवाडांगर में जैव प्रौद्योगिकी संस्थान की भूमि पर विवि का नया कैंपस बनाया जाएगा। इसके लिए राजभवन, उच्च शिक्षा मंत्री, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा ने सहमति प्रदान कर दी है। अब सिर्फ मुख्यमंत्री की हरी झंडी का इंतजार है।

देहरादून मेें समीक्षा बैठक से लौटे कुलपति प्रो. केएस राणा ने बताया कि सरकार और शासन विवि की समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीर है। पटवाडांगर में नए कैंपस बनाने को लेकर प्रस्ताव पूर्व में भेजा गया था। जिसका विभिन्न स्तरों पर परीक्षण हो चुका है। विवि में प्राध्यापकों के परीक्षा नियंत्रक पद पर तैनात होने से पठन पाठन पर प्रभाव पडऩे के साथ ही दूसरी समस्याएं पैदा हो रही हैं। एग्रीकल्चर फैकल्टी में एग्रीकल्चर कोर्स अब स्ववित्त के बजाय शासकीय आधार पर संचालित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें दो प्रोफेसर, दो एसोसिएट  प्रोफेसर, चार असिस्टेंट प्रोफेसर तथा नॉन टीचिंग स्टाफ, विवेकानंद पीठ व गांधी पीठ में एक-एक प्रोफेसर, एक एसोसिएट प्रोफेसर व दो असिस्टेंट प्रोफेसर के पद सृजन का प्रस्ताव सौंपा जा चुका है। जिस पर शासन ने सकारात्मक रुख दिखाया है।

भीमताल परिसर में भवन समेत प्रयोगशाला उपकरण व अन्य कार्यों के लिए राष्टï्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत करीब छह करोड़ बजट जारी होना है। विवि द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने के बाद प्रमुख सचिव ने यह धनराशि जारी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

पैरामेडिकल कोर्स के लिए रैमजे अस्पताल भवन मांगा

कुलपति प्रो. केएस राणा ने शासन को पत्र भेजकर रैमजे अस्पताल भवन व जमीन विवि को उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि विवि इस परिसर में पैरामेडिकल कोर्स संचालित करेगा। जिससे इस भवन का सही उपयोग हो सकेगा। बता दें कि रैमजे अस्पताल को बीडी पांडे अस्पताल में मर्ज किया जा रहा है। इस अस्पताल भवन में सीएमओ कार्यालय व एक डिस्पेंसरी खोलने का प्रस्ताव है। अब कुलपति के पत्र से नई बहस छिडऩे के आसार हैं।

chat bot
आपका साथी