पिथाैरागढ़ में आपदा प्रभावित गांव के लोगों को रेस्क्यू कर बरम लाया गया

पिथौरागढ़ जिले के तहसील बंगापानी के आपदा प्रभावित मौरी लुम्ती सहित आपपास के क्षेत्रों में खोज एवं बचाव का कार्य जारी है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:27 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 08:27 PM (IST)
पिथाैरागढ़ में आपदा प्रभावित गांव के लोगों को रेस्क्यू कर बरम लाया गया
पिथाैरागढ़ में आपदा प्रभावित गांव के लोगों को रेस्क्यू कर बरम लाया गया

बरम (पिथौरागढ़) जेएनएन : पिथौरागढ़ जिले के तहसील बंगापानी के आपदा प्रभावित मौरी, लुम्ती सहित आपपास के  क्षेत्रों में खोज एवं बचाव का कार्य जारी है। सोमवार को आपदा प्रभावित गांवों में फंसे दो बीमार लोगोंं को हेलीकॉप्टर से बरम पहुंंचाया गया।  प्रदेश सरकार के निर्देश पर  अध्यक्ष राज्य सलाहकार संविदा बोर्ड मंगलवार से आठ अगस्त तक राहत कार्यों का निरीक्षण करेंगे। आपदा के दौरान मलबे में दबी तीन महिलाओं का पता नहीं चल सका है।

आपदा प्रभावित क्षेत्र में तीसरे दिन भी हैलीकॉप्टर से खोज एवं बचाव कार्य जारी रहा। इस दौरान दो बीमार लोगों को गांवों से निकाल कर बरम पहुंचाया गया। जिसमें एक व्यक्ति कनार गांव निवासी धन सिंह परिहार है। बरम से 16 किमी की दूरी पर स्थित कनार गांव का गत मंगलवार से सम्पर्क भंग है। रास्ते बंद हैं। धन सिंह की हालत खराब है। जिसे देखते हुए सोमवार को धन सिंह को हैलीकॉप्टर से बरम लाया गया। हैलीकॉप्टर से लगातार 15 दिनों तक खोज एवं बचाव कार्य जारी रहेगा। 

इसी दौरान आपदा प्रभावित बंगापानी तहसील के ही मवानी दवानी क्षेत्र से एक बीमार महिला को बरम आपदा राहत केंद्र तक लाया गया। दोनो बीमार लोगों को अब उपचार के लिए जिला अस्पताल पिथौरागढ़ भेजा जा रहा है। बीआरओ जौलजीबी -मुनस्यारी मार्ग में गत सोमवार की रात बह चुके दुगड़ीगाड़  के मोटर पुल के स्थान पर वैली ब्रिज बनाने की तैयारी में है। इस पुल के बनने के बाद ही मदकोट, बंगापानी का सम्पर्क बहाल हो सकेगा। टांगा गांव, धामीगांव और जाराजिबली गांवों में मलबे में दबी तीन महिलाओं की खोज का कार्य जारी है।एसडीआरएफ की टीम जुटी है परंतु अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।

chat bot
आपका साथी