नैनी-दून के हल्द्वानी स्टेशन नहीं रुकने से परेशानी

नैनी-दून जनशताब्दी ट्रेन के हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकने से लोगों को परेशानी हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:48 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:48 PM (IST)
नैनी-दून के हल्द्वानी स्टेशन नहीं रुकने से परेशानी
नैनी-दून के हल्द्वानी स्टेशन नहीं रुकने से परेशानी

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : नैनी-दून जनशताब्दी ट्रेन के हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह के वक्त टेंपो नहीं मिलने के कारण लोग समय से काठगोदाम नहीं पहुंच पा रहे, जिस वजह से कई लोगों की ट्रेन छूट जा रही है। वहीं, परिवहन निगम द्वारा भी सीमित संख्या में बसों का संचालन किया जा रहा है, जिससे दिक्कत और बढ़ रही है।

नैनी-दून सुबह पाच बजे काठगोदाम रेलवे स्टेशन से देहरादून को रवाना होती है। पहले यह ट्रेन हल्द्वानी स्टेशन पर भी रुकती थी, मगर अब हल्द्वानी स्टापेज बंद होने से लोग परेशान हो रहे हैं। खासकर हल्दूचौड़, फतेहपुर, रामपुर रोड के ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए काठगोदाम काफी दूर पड़ रहा है। वहीं, आलू-फल आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष व हल्द्वानी विधायक के प्रतिनिधि जीवन सिंह कार्की ने डीआरएम एनइआर इज्जतनगर (बरेली मंडल) को पत्र लिख हल्द्वानी में स्टाप बनाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी