60 से 70 रुपये किलो तक बिकने वाला मटर 45 से 50 रुपये किलो हुआ, जानें अन्‍य सब्जियों के दाम

मंडी में सब्जियों की आवक बढ़ने के साथ ही भाव पर भी इसका असर नजर आने लगा है। लंबे समय से सौ रुपए किलो बिक रहे मटर के दाम कम होने से लोगों को राहत मिली है। वही टमाटर के दाम ने फिर उछाल मारा है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 09:03 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 09:03 AM (IST)
60 से 70 रुपये किलो तक बिकने वाला मटर 45 से 50 रुपये किलो हुआ, जानें अन्‍य सब्जियों के दाम
60 से 70 रुपये किलो तक बिकने वाला मटर 45 से 50 रुपये किलो हुआ, जानें अन्‍य सब्जियों के दाम

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : मंडी में सब्जियों की आवक बढ़ने के साथ ही भाव पर भी इसका असर नजर आने लगा है। लंबे समय से सौ रुपए किलो बिक रहे मटर के दाम कम होने से लोगों को राहत मिली है। वही टमाटर के दाम ने फिर उछाल मारा है। मंडी में थोक रेट पर 25 रुपये किलो तक बिकने वाला टमाटर के दाम अब 40 रुपये किलो पहुंच गए हैं।

मंडी के आढ़ती गिरीश चंद्र पलडिया ने बताया कि सहालग में टमाटर की डिमांड कई गुना बढ़ गई है। गौलापार व कोटाबाग का टमाटर मंडी में आने के बावजूद दाम कम नहीं हुए हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार व मंगलवार को टमाटर थोक में 25 रुपये किलो बिका। बुधवार को इसके रेट 40 रुपये किलो पहुंच गए। लोकल की मटर के मंडी में पहुंचते ही लोगों को राहत मिली है। 60 से 70 रुपये किलो तक बिकने वाली मटर बुधवार को 45 से 50 रुपये किलो तक बिकी।

इसके अलावा आलू 15 रुपये किलो, गाजर 25 रुपये किलो, मूली 10 रुपये किलो, गडेरी 20 रुपये किलो, फूल गोभी 10 व बंद गोभी 15 रुपये किलो, शिमला मिर्च 30 रुपये किलो, बीन 50 रुपये किलो व बैगन 15 से 20 रुपये किलो बिका। आढ़तियों का कहना है कि टमाटर व मटर इस समय सबसे महंगी बिक रही है। जबकि बाकी सभी सब्जियों के दाम कम हुए हैं। वहीं फुटकर में सब्जियों के दाम पर गौर करें तो टमाटर के दाम 60 रुपये किलो, मटर 70 रुपये किलो तक बिक रही है। फुटकर में महंगी बिक रही सब्जियों से परेशान होकर लोग बड़ी मंडी की ओर भी रुख करने लगे हैं। 

chat bot
आपका साथी