CBSE 10th Result 2021 : पार्वती प्रेमा जगाती के छात्र दीपांशु सिंह ने किया नैनीताल टॉप

CBSE 10th Result 2021 पार्वती प्रेमा जगाती के छात्र दिपांशु सिंह ने 99.8 प्रतिशत अंकों के साथ नगर टॉप किया मोहन लाल साह स्‍कूल की छात्रा अश्लेषा ने 97 फीसद अंकों के साथ दूसरा व लांगव्यू स्कूल के शिखर सिंह ने 96.8 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:28 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:28 AM (IST)
CBSE 10th Result 2021 :  पार्वती प्रेमा जगाती के छात्र दीपांशु सिंह ने किया नैनीताल टॉप
CBSE 10th Result 2021 : पार्वती प्रेमा जगाती के छात्र दीपांशु सिंह ने किया नैनीताल टॉप

जागरण संवाददाता, नैनीताल : CBSE 10th Result 2021 : सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में पार्वती प्रेमा जगाती के छात्र दिपांशु सिंह ने 99.8 प्रतिशत अंकों के साथ नगर टॉप किया, जबकि मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की छात्रा अश्लेषा अधिकारी ने 97 फीसद अंकों के साथ दूसरा व लांगव्यू पब्लिक स्कूल के शिखर सिंह ने 96.8 प्रतिशत के साथ नगर में तीसरा स्थान प्राप्त किया। नगर के सभी विद्यालयों का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा।

पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के दीपांशु सिंह ने पहला, कुषाग्र सिंह भोज ने 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में दूसरा व अंशुमन सिंह ने 96.4 प्रतिशत के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा कुमार सुंदरम ने 96.2, रचित विक्रम सिंह व आकाश अग्रवाल ने 96 फीसद अंक प्राप्त किए। विद्यालय के 132 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। जिनमें 42 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।

बिडला विद्या मंदिर में नक्षत्र कंचन ने 92.4 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में पहला स्थान हासिल किया, जबकि विशाल कुमार 90.8 के साथ दूसरे व रजत जायसवाल ने 90.4 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा नैतिक अग्रवाल ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर में अश्लेषा तिवारी ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में पहला स्थान बनाया, जबकि अंशिका तिवारी व अश्मिता बोरा ने 93.8 के साथ संयुक्त रूप से दूसरा व प्रिया जंतवाल व प्रिया पंत ने 93.6 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया।

लांगव्यू पब्लिक स्कूल में शिखर सिहं ने 96.8 प्रतिशत के साथ विद्यालय में पहला, मानस जोशी ने 96.4 के साथ दूसरा व रिषी चंद्रा ने 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में नौ विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। अम्तुल पब्लिक स्कूल में आशीष यादव ने 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में पहला स्थान बनाया, जबकि रितिका शर्मा 90.6 के साथ दूसरा व मिश्का सिद्धिकी ने 90.4 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तीसरे स्थान पर रहा।

सनवाल स्कूल में हिमांशु मठपाल ने 93 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि कुशाग्र जोशी 92 के साथ दूसरे स्थान व गौरव कार्की 91.6 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। राधा चिल्ड्रन एकेडमी में स्नेहल बिष्ट ने 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में पहले स्थान पर रहे, जबकि दिव्या पाठक 91.4 के साथ दूसरे व हर्षित तिवारी 91.2 प्रतिशत के साथ विद्यालय में तीसरे स्थान प्राप्त किया।

सेंट जेवियर स्कूल के छात्र सुमित जोशी ने 95 फीसद अंकों के साथ विद्यालय में पहला, मयंक सिराला ने 86 फीसद अंकों के साथ दूसरा, जबकि मोहम्मद सलमान ने 81 फीसद अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। सौरभ आर्य ने 80 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। प्रधानाचार्य अनिल शर्मा, नरेंद्र सिंह, सुबूही राशिद, बीसी त्रिपाठी, नईम खान, अनुपमा साह व भावना साह ने उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।

chat bot
आपका साथी