मनोज ने देश में बढ़ाया प्रदेश का मान, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

राष्ट्रपति ने दिल्ली में पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज को अर्जुन पुरस्कार से किया सम्मानित।

By Edited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 12:00 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 03:47 PM (IST)
मनोज ने देश में बढ़ाया प्रदेश का मान, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
मनोज ने देश में बढ़ाया प्रदेश का मान, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
नैनीताल (जेएनएन) : कुछ करने की जिद और आगे बढ़ने का हौसला हो तो बड़ी से बड़ी बाधा भी पार की जा सकती है। जिस दिव्यांगता को लोग कमजोरी समझते हैं उसे ही नैनीताल के पड़ोसी जिले ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर निवासी मनोज सरकार ने अपनी ताकत बना ली। अपनी काबिलित की बदौलत पैरा-बैड¨मटन की विश्व रैं¨कग में पहले नंबर पर पहुंचने वाले मनोज पर आज पूरे प्रदेश को गर्व है। फ क्र से सर मंगलवार को तब और ऊंचा हो गया जब दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद ने अर्जुन अवार्ड से उन्हें सम्मानित किया। रुद्रपुर की इंदिरा बंगाली कॉलोनी के रहने वाले मनोज ने कड़ी मेहनत और जुझारूपन से अपने सपनों को हकीकत में बदलकर दिखाया। जहां एक ओर आर्थिक तंगी थी तो दूसरी ओर पैर की लाचारी। लेकिन इसके बाद भी उनके हौसले बुलंद रहे। बचपन में किसी कारण से उनके दाएं पैर के पंजे में स्थायी कमजोरी आ गई थी, इसके बावजूद उन्होंने बैड¨मटन जैसे तेज खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो मुकाम हासिल किया, अब तक अपने बेहतरीन प्रदर्शन से पिछले नौ माह से विश्व में नंबर एक की रैं¨कग पर चल रहे हैं। आशा तो निराशा भी दिल में रुद्रपुर : अपने कोच गौरव खन्ना का नाम इस साल भी 'द्रोणाचार्य अवार्ड' की लिस्ट में न पाकर मनोज निराशा भी हैं। बताते हैं कि उनका नाम इस अवार्ड में शामिल होना चाहिए था। जागरण से बातचीत में मनोज बताते हैं कि उनके पिता म¨नदर सरकार का पिछले साल ही देहांत हो गया था। इस बात का मलाल है कि 'अर्जुन अवार्ड' ग्रहण करते समय उनके पिताजी उपस्थित नहीं थे। एक नजर मनोज की उपलब्धियों पर 2015 - पैरा-बैड¨मटन एशियन व‌र्ल्ड चैम्पियन : स्वर्ण पदक ( पुरुष युगल), कांस्य पदक (पुरुष एकल) 2016 - पैरा-बैड¨मटन एशियन व‌र्ल्ड चैम्पियन : स्वर्ण पदक (पुरुष एकल), कांस्य पदक (पुरुष युगल) 2017 - पैरा-बैड¨मटन व‌र्ल्ड चैंपियन : रजत पदक (पुरुष एकल) 2018 - फोर्थ तुर्की पैरा-बैड¨मटन चैंपियनशिप : स्वर्ण पदक (पुरुष एकल) फ‌र्स्ट फजा दुबई पैरा-बैड¨मटन : स्वर्ण पदक (पुरुष एकल)
chat bot
आपका साथी