मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में तैयार होंगे ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, निजी अस्पतालाें को भी बेड बढ़ाने के निर्देश

कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते अब बद्रीपुरा स्थित मिनी स्टेडियम में ऑक्सीजन सर्पोटेड बेड लगाए जाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल वहां पर कोविड केयर सेंटर के तौर पर तैयारी की गई है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 08:04 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 08:04 AM (IST)
मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में तैयार होंगे ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, निजी अस्पतालाें को भी बेड बढ़ाने के निर्देश
मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में तैयार होंगे ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, निजी अस्पतालाें को भी बेड बढ़ाने के निर्देश

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते अब बद्रीपुरा स्थित मिनी स्टेडियम में ऑक्सीजन सर्पोटेड बेड लगाए जाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल वहां पर कोविड केयर सेंटर के तौर पर तैयारी की गई है।

डीएम धीराज गब्र्याल ने बताया कि कोविड केयर सेंटरों को तैयार करने के साथ ही ऑक्सीजन सर्पोटेड बेड बढ़ाने की जरूरत है। इस तरह के बेड मिनी स्टेडियम में लगेंगे, जिससे कि ऑक्सीजन की जरूरत वाले मरीजों को राहत मिल सके। फिलहाल पहले एसटीएच में अभी बेड खाली हैं। इसके बाद निजी अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों के लिए बेड बढ़वाए जाएंगे। कोविड केयर सेंटरों को बढ़ा दिया गया है।

वहीं रामनगर में रैंडम सैंपलिंग शुरू हो जाएगी। 22 अप्रैल से हल्द्वानी में भी रैंडम सैंपलिंग शुरू हो जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। बाहर से आने वाले वाहनों को सीधे मिनी स्टेडियम ले जाया जाएगा। इसमें पहाड़ जाने वाले वाहन भी शामिल होंगे। इन यात्रियों को कोई पॉजिटिव आता है तो फिर अन्य यात्रियों को ट्रैक करना भी आसान हो जाएगा।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी