कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान में बनेगा ऑक्सीजन प्लांट, 30 बेड वाले कोविड हॉस्पिटल का काम शुरू

तीसरी लहर से निपटने को जिलेभर में तैयारी तेज हो गई हैं। इधर बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान (बीटीकेआइटी) में सवा करोड़ की लागत से बनने वाले तीन सौ लीटर क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट तथा कोविड अस्पताल की नींव रख दी गई है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 05:05 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 05:05 PM (IST)
कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान में बनेगा ऑक्सीजन प्लांट, 30 बेड वाले कोविड हॉस्पिटल का काम शुरू
प्रौद्योगिकी संस्थान में ऑक्सीजन सुविधा से लैस कोविड अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

जागरण संवाददाता, द्वाराहाट : कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने को जिलेभर में तैयारी तेज हो गई हैं। इधर बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान (बीटीकेआइटी) में सवा करोड़ की लागत से बनने वाले तीन सौ लीटर क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट तथा कोविड अस्पताल की नींव रख दी गई है। यहां वयस्कों के लिए 20 तथा बच्चों के लिए 10 बेड स्थापित किए जा रहे हैं। विधायक महेश नेगी ने एक एंबुलेंस तथा जीवनरक्षक उपकरण आदि के लिए ढाई लाख रुपये अपनी निधि से देने की घोषणा की। 

प्रौद्योगिकी संस्थान में ऑक्सीजन सुविधा से लैस कोविड अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। विधायक महेश नेगी ने शिलान्यास करते हुए कहा कि क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं विशेषकर कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए यह अस्पताल मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने इस अस्पताल को अन्य सुविधाओं से लैस करने का भी भरोसा दिया। सीडीओ व संस्थान के कार्यवाहक निदेशक नवनीत पांडे ने बताया कि सितंबर तक कोविड अस्पताल अस्तित्व में आ जाएगा। उन्होंने संबंधित निर्माण एजेंसी को समय से तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम शिप्रा जोशी, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. तपन शर्मा, कुलसचिव प्रौद्योगिकी संस्थान डा. अजीत कुमार सिंह, डा. ज्योति सक्सेना, डा. आरके पांडे, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश भट्ट, जनार्दन पांडे, भूपेंद्र कांडपाल, आशीष वर्मा, डा, सत्येंद्र सिंह, डा. ललित गडिय़ा, वरुण कक्कड़ आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी