जल संस्थान के आउटसोर्स कर्मचारियों ने दिया धरना, कार्य बहिष्कार के दौरान आयोजित की सभा

चम्पावत में शाखा अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने धरना स्थल पर सभा का आयोजन किया। कहा कि विभाग केसंविदा कर्मचारी कई वर्षों से ठेकेदार के जरिए आउटसोर्स के माध्य म से कार्य कर रहे हैं।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:34 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:34 PM (IST)
जल संस्थान के आउटसोर्स कर्मचारियों ने दिया धरना, कार्य बहिष्कार के दौरान आयोजित की सभा
सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मांगें न माने जाने पर आंदोलन का स्वरूप बढ़ाने की चेतावनी दी।

जागरण संवाददाता, चम्पावत : पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जल संस्थान के संविदा कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार शनिवार को भी जारी रहा। इस दौरान उन्होंने विभागीय कार्यालयों के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

चम्पावत में शाखा अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने धरना स्थल पर सभा का आयोजन किया। कहा कि विभाग केसंविदा कर्मचारी कई वर्षों से ठेकेदार के जरिए आउटसोर्स के माध्य म से कार्य कर रहे हैं। वे कर्मचारियों को वरिष्ठता के आधार पर विभाग के रिक्त पदों पर नियुक्ति देने, समान कार्य का समान वेतन देने, आउटसोर्स और ठेकेदारी प्रथा श्रमिकों को विभागीय संविदा या उपनल के जरिए तैनाती देने सहित अन्य मांगें लंबे समय से उठाते रहे हैं, लेकिन सरकारें इस ओर ध्यान नहीं दे रही हैं। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मांगें न माने जाने पर आंदोलन का स्वरूप बढ़ाने की चेतावनी दी।

लोहाघाट में भी कर्मचारियों ने विभागीय कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दी। इस मौके पर प्रकाश शर्मा, लीलाधर, गिरीश चंद्र, दीपक सिंह, दिनेश सिंह, जय सिंह, नारायण सिंह, ललित कुमार, सतीश पंत, गोविंद सिंह, पप्पू जोशी लोहाघाट शाखा मंत्री प्रकाश चंद्र शर्मा मंजू कठायत, पूनम फत्र्याल, रघुवर दत्त राय, राजेंद्र कुमार, गिरीश महर, जीवन राम, ललित कुमार, गणेश दत्त राय, नरेंद्र पाटनी, रघुवर दत्त, संजय सिंह, मथुरा दत्त, शिवराज, गिरीश चंद्र सगटा, त्रिलोचन तिवारी, सतीश चंद्र पंत, दीपक सिंह बोहरा, जय सिंह, भैरव दत्त आदि मौजूद रहे। टनकपुर में भी कर्मचारियों ने हड़ताल के दौरान धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर विनोद आर्या, ताहिर हुसैन, ईश्वरी दत्त, अनिल चन्द,ऋषिपाल सिंह, पूनम, शंकर जोशी, भूप सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी