कार में चल रहा था आइपीएल में सटटा, नौ लाख की नकदी, कार, चार मोबाइल और पर्चियां बरामद, एक गिरफ्तार

रुद्रपुर में कार में ऑनलाइन आइपीएल में सटटा लगा रहे एक सटोरिए को पुलिस और एसओजी ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से 9 लाख की नकदी एक एसयूवी कार चार मोबाइल और सटटा पर्ची बरामद हुई है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 11:07 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 11:07 AM (IST)
कार में चल रहा था आइपीएल में सटटा, नौ लाख की नकदी, कार, चार मोबाइल और पर्चियां बरामद, एक गिरफ्तार
कार में चल रहा था आइपीएल में सटटा, नौ लाख की नकदी, कार, चार मोबाइल और पर्चियां बरामद, एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : रुद्रपुर में कार में ऑनलाइन आइपीएल में सटटा लगा रहे एक सटोरिए को पुलिस और एसओजी ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से 9 लाख की नकदी, एक एसयूवी कार, चार मोबाइल और सटटा पर्ची बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसके साथ सटटे में संलिप्त अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

आइपीएल शुरू होते ही सटोरिए भी सक्रिय हो गए हैं। इस पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर पुलिस और एसओजी की टीम आइपीएल में सटटा लगाने वालों की तलाश में जुट गई थी। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि सोमवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि रामपुर रोड पर एक एसयूवी कार में आइपीएल में ऑनलाइन सटटा चल रहा है। सूचना पर कोतवाल विजेंद्र शाह के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की टीम रामपुर बार्डर पर पहुंची और कार की घेराबंदी कर दी।

इस दौरान कार में सवार एक युवक को दबोच लिया। साथ ही कार में रखे 9 लाख की नकदी, चार मोबाइल, सटटा पर्ची के अलावा कार जब्त कर ली। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए सटोरिए ने अपना नाम रम्पुरा निवासी भुवनेश कुमार कोली बताया। बाद में पुलिस ने भुवनेश के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि भुवनेश से पूछताछ की जा रही है। उसके साथ कई और लोगों के शामिल होने की संभावना है। बताया कि मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही है, जल्द ही इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में भी जानकारी जुटाकर गिरफ्तारी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी