अब 109 व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षा, स्पेशल बैक, बैक परीक्षा में आएगी एकरूपता

कुमाऊं विवि के परिसर, संबद्ध सरकारी व निजी कॉलेजों में संचालित पाठ्यक्रमों में अब एक ऑडीनेंस लागू कर दिया गया है।

By Edited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 09:52 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 03:54 PM (IST)
अब 109 व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षा, स्पेशल बैक, बैक परीक्षा में आएगी एकरूपता
अब 109 व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षा, स्पेशल बैक, बैक परीक्षा में आएगी एकरूपता
जागरण संवाददाता, नैनीताल : कुमाऊं विवि के परिसर, संबद्ध सरकारी व निजी कॉलेजों में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अब एक ऑडिनेंस प्रभावी कर दिया गया है। विवि की एकेडमिक काउंसिल ने इसको मंजूरी प्रदान कर दी है। अब 109 व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षा, स्पेशल बैक, बैक परीक्षा में एकरूपता आएगी। इस ऑडिनेंस के प्रभावी होने के बाद इंटरनल व एक्सटर्नल परीक्षा दोनों में पास होना जरूरी होगा। साथ ही आंतरिक परीक्षा 30 जबकि एक्सटर्नल परीक्षा 70 अंक की होगी और छात्र-छात्रा को दोनों में पास होना होगा, जबकि न्यूनतम अंक 36 ही रहेंगे। सोमवार को हरमिटेज भवन में कुलपति प्रो. डीके नौडि़याल की अध्यक्षता में हुई काउंसिल की बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में 2016, 17 व 2018 की स्नातक स्तर पर आंतरिक, प्रयोगात्मक परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए उनकी फिर से आंतरिक, प्रयोगात्मक व मौखिक परीक्षा कराने पर सहमति प्रदान की गई। साफ कर दिया गया कि अब इस तरह की छूट भविष्य में विवि द्वारा नहीं दी जाएगी। प्रयोगात्मक परीक्षा से वंचित छात्रों को भी राहत प्रदान की गई। बैठक में स्नातक प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों की स्पेशल बैक परीक्षा के परिणाम घोषित करने को भी हरी झंडी दी गई। इस प्रस्ताव की मंजूरी से करीब दो हजार छात्रों को राहत मिली है। बैठक में कुलसचिव डॉ. महेश कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. संजय पंत, प्रो. एमएस मावड़ी, प्रो. जीत राम, प्रो. डीसी पाण्डे, प्रो. पीसी तिवारी आदि मौजूद रहे। एक माह में भेजने होंगे आंतरिक परीक्षा के अंक बैठक में तय हुआ कि कॉलेजों को एक माह के भीतर आंतरिक परीक्षा के अंक विवि को उपलब्ध कराने होंगे। प्रो. एचसी चंदोला ने सवाल उठाया कि बार-बार नियमों में छूट देना सेमेस्टर सिस्टम की भावना के खिलाफ है। तय हुआ कि सेमेस्टर परीक्षाएं 15 नवंबर से होंगी, जबकि 2017-18 के पास आउट छात्रों व शोधार्थियों का दीक्षांत समारोह नवंबर माह में होगा। अब स्नातक में न्यूनतम 40 फीसद अंक पर प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला मिल सकेगा। अब तक यह 45 फीसद था। भाषा के लिए देनी होगी सुधार परीक्षा 2017 के स्नातक प्रथम सेमेस्टर में कतिपय छात्रों ने चार विषयों के चयन में अनिवार्य भाषा विषय का चयन नहीं किया, जिस कारण ऐसे छात्रों का रिजल्ट रोक दिया गया। इन छात्रों द्वारा एक विषय निरस्त कर भाषा की सुधार परीक्षा के लिए आवेदन किया है। आगामी सेमेस्टर परीक्षा के साथ अब इन छात्रों को सुधार परीक्षा की अनुमति दी गई।
chat bot
आपका साथी