बाला साहेब ठाकरे की जयंती पर शिव सैनिकों ने बांटी खीर, देश व हिंदुत्व की रक्षा का लिया प्रण

मंगलपड़ाव शिव मंदिर के निकट खीर वितरित कर लोगों का मुंह मीठा किया गया। एक-दूसरे को बधाई दी गई। इस दौरान नेता सुभाष चंद्र बोस ने तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा के नारे लगाकर उन्‍हें याद किया गया।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 04:49 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 04:49 PM (IST)
बाला साहेब ठाकरे की जयंती पर शिव सैनिकों ने बांटी खीर, देश व हिंदुत्व की रक्षा का लिया प्रण
शिव सैनिकों ने ठाकरे व नेताजी को किया याद।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : शिव सैनिकों ने शनिवार को शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की जयंती सेवा दिवस के रूप में मनाई। मंगलपड़ाव शिव मंदिर के निकट खीर वितरित कर लोगों का मुंह मीठा किया गया। एक-दूसरे को बधाई दी गई। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष रुपेंद्र नागर ने कहा कि जिस प्रकार महान क्रांतिकारी नेता सुभाष चंद्र बोस ने तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा के नारे के साथ जिस तरह भारतीय युवकों को अंग्रेजों के खिलाफ एकत्रित किया वह बेहद सराहनीय था। सुभाष चंद्र बोस का देश की आजादी में अहम योगदान रहा। वहीं बाला साहेब ठाकरे ने हिंदू हृदय सम्राट हिंदुत्व की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च न्यौछावर किया। शिव सैनिकों व हिंदुत्व समर्थकों के दिलों में बाला साहेब हमेशा वास करते रहेंगे।

नागर ने कहा कि बाला साहेब की जयंती पर प्रत्येक शिव सैनिक देश की रक्षा का प्रण लेता है। प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला अध्यक्ष त्रिलोक सिंह के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में कुमाऊं मंडल अध्यक्ष हेमंत कुमार गुप्ता, नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, व्यापारी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष राजेश साहू, जिला कोषाध्यक्ष  राजू गुप्ता, संगठन मंत्री अशोक सिंधी, संगठन मंत्री सुनील गुप्ता, सरजू पांडे, पुरुषोत्तम सिंह, नीरज नैनवाल, प्रमोद आर्य, अभिषेक कश्यप, सूरज आर्य, रवि कश्यप, नंदकिशोर, लाला जायसवाल, दिनेश अग्रवाल दीपू, सूरज लांबा, मनोज गुप्ता, खेमराज साहू, सुशील गुप्ता, हरीश नाथ गोस्वामी, पंडित मदन मोहन जोशी, विशाल शर्मा, दीपक पांडे आदि मौजूद रहे। 

कायस्थ परिवारों ने मनाई नेताजी की जयंती

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी 125वीं जयंती मनाई। सभा के संरक्षक डा. प्रमोद सक्सेना ने दीप प्रज्वलित किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुनीत सक्सेना, नगर अध्यक्ष प्रभात सक्सेना, उपाध्यक्ष राजीव सक्सेना, संगठन मंत्री तरुण सक्सेना ने नेजाती को पुष्पांजलि अर्पित की। प्रदेश संगठन मंत्री मुरारी प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा आजादी की लड़ाई लड़ने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर देश गौरव करता है। यहां अंकित श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, सुभाष सक्सेना, आशुतोष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी