अफसरों ने हल्द्वानी-चोरगलिया रोड की टूटी सड़क में सीएम धामी को घुमाया, सड़क बनने की जगी आस

सीएम का काफिला काठगोदाम से खटीमा तक के लिये रवाना हुआ था। चोरगलिया से काटबांस कड़ापानी मार्ग में सड़क पूरी तरह खस्ताहाल है। अफसरों ने सीएम के कार से आवागमन के बावजूद गड्डों को नही पाटा। पूर्व में सीएम ने सड़कों को गड्डामुक्त करने के निर्देश जारी किये थे।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 10:50 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 10:50 PM (IST)
अफसरों ने हल्द्वानी-चोरगलिया रोड की टूटी सड़क में सीएम धामी को घुमाया, सड़क बनने की जगी आस
सीएम के टूटी सड़क से गुजरने के बाद आस-पास के ग्रामीणों, राहगीरों में मरम्मतीकरण को लेकर आस जग गई है।

जागरण संवाददाता, सितारगंज : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हल्द्वानी-चोरगलिया की टूटी सड़क में सितारगंज सिडकुल की सीमा तक सफर करना पड़ा। सीएम का काफिला काठगोदाम से खटीमा तक के लिये रवाना हुआ था। चोरगलिया से काटबांस, कड़ापानी मार्ग में सड़क पूरी तरह खस्ताहाल है। अफसरों ने सीएम के कार से आवागमन के बावजूद गड्डों को नही पाटा। जबकि पूर्व में सीएम ने प्रदेश की सभी सड़कों को गड्डामुक्त करने के निर्देश जारी किये थे। 

बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का काफिला काठगोदाम से खटीमा के लिये रवाना हुआ। सीएम के काफिले में जिम्मेदार विभागों के अफसर भी थे। जो मुख्यमंत्री को स्टेट हाइवे की खस्ताहाल सड़क से खटीमा तक साथ गये। सीएम के सड़क से आगमन की तैयारियों से पूर्व चोरगलिया से सितारगंज सिडकुल तक उखड़ी चुकी सड़क की मरम्मत नही की गई। सड़क में बने गड्डों में पानी भरा हुआ था। करीब 10 किमी टूटी सड़क में सीएम का काफिला हिचकोले खाता हुआ सिडकुल की सीमा तक पहुंचा। सीएम के टूटी सड़क से गुजरने के बाद आस-पास के ग्रामीणों, राहगीरों में मरम्मतीकरण को लेकर आस जग गई है।

सितारगंज सिडकुल की सीमा से हल्द्वानी-चोरगलिया मार्ग में पहुचते ही टूटी सड़क खतरनाक हो जाती है। अक्सर मार्ग में हादसे होते रहते है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हल्द्वानी एसटीएच के लिये मरीज को लेकर रवाना होने वाले आपातकालीन वाहनों को भी टूटी सड़क से काफी दिक्कतें होती है। उद्यमी भी हल्द्वानी चोरगलिया की टूटी सड़क की मरम्मतीकरण को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर चुके है। लेकिन सड़क की मरम्मतीकरण नही हो सका। जिम्मेदार विभागों के अफसरों ने बुधवार को टूटी सड़क पर सीएम को ही सफर करा दिया। जबकि सीएम कुछ दिन पूर्व सड़कों को गड्डामुक्त करने के निर्देश दे चुके है। सीएम के निर्देश के बाद सितारगंज की आंतरिक सड़कों में मरम्मतीकरण का कार्य समाप्त पूर्ण हो चुका है।  

लोनिवि के सहायक अभियंता प्रमोद सुयाल ने बताया कि सितारगंज से सिडकुल सिमा तक स्टेट हाइवे गड्डा मुक्त कर दिया गया है। सिडकुल सिमा से आगे हल्द्वानी तक सड़क मरम्मतीय करण का कार्य लोनिवि की अन्य डिवीजन के अधीन है। 

chat bot
आपका साथी