हल्द्वानी तहसील दिवस में नहीं पहुंचे अधिकारी, जवाब तलब

पहले भी तहसील दिवस में कई बार लोगों ने समस्याएं बताई। पत्र भेजे लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। मंगलवार को भी तहसील दिवस सुबह 10 बजे से शुरू हो गया था और दो बजे तक चला। मौके पर एसडीएम मनीष सिंह पहुंच गए थे। व

By Prashant MishraEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 11:54 AM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 11:54 AM (IST)
हल्द्वानी तहसील दिवस में नहीं पहुंचे अधिकारी, जवाब तलब
जल संस्थान व ऊर्जा निगम के अधिकारी पहुंचे ही नहीं।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : तहसील दिवस महज औपचारिकता के लिए रह गया है। मूलभूत समस्याओं के लिए लोग पहुंचते हैं। अधिकांश बार समाधान तक नहीं होता। इस बार के तहसील दिवस पर जल संस्थान व ऊर्जा निगम के अधिकारी पहुंचे ही नहीं। इसके लिए एसडीएम मनीष सिंह ने जवाब तलब लिया है।

महीने के पहले व तीसरे मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन होता है। लोगों को उम्मीद रहती थी कि उस जगह पर एक साथ अधिकारी मिल जाएंगे। समस्याओं का समाधान हो जाएगा, लेकिन ऐसा होता नहीं। पहले भी तहसील दिवस में कई बार लोगों ने समस्याएं बताई। पत्र भेजे, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। मंगलवार को भी तहसील दिवस सुबह 10 बजे से शुरू हो गया था और दो बजे तक चला। मौके पर एसडीएम मनीष सिंह पहुंच गए थे। वहां पर तहसीलदार संजय कुमार समेत खाद्य विभाग, समाज कल्याण विभाग के ही अधिकारी मौजूद रहे। जबकि ऊर्जा निगम, जल संस्थान जैसे महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी मौजूद नहीं थे। एसडीएम ने बताया कि 15 समस्याएं आई। इसमें सड़क, बिजली, पानी, स्ट्रीट लाइट से जुड़ी थी। 

समाधान के लिए शिकायती पत्र संबंधित विभागों को भेज दिया गया है। साथ ही तहसील दिवस में उपस्थित न रहने वाले अधिकारियों से जवाब-तलब किया है। इधर, इंदिरानगर आदि क्षेत्रों की शिकायतें लेकर पहुंचे पूर्व पार्षद शकील सलमानी कहते हैं कि जब समस्याओं का समाधान ही नहीं होगा तो लोग क्यों आएंगे? हम फिर भी पहुंचते हैं। अब अधिकांश विभागों के अधिकारी ही नहीं पहुंच रहे हैं।हिी

chat bot
आपका साथी