Uttarakhand Weather News Update : उत्‍तराखंड में अक्‍टूबर की बारिश ने तोड़ा रिकार्ड, पहाड़ से लेकर मैदान तक बरसी आफत

Uttarakhand Weather News Update उत्‍तराखंड में अक्‍टूबर की बारिश ने रिकार्ड तोड़ दिया है। भारी बारिश के कारण पहाड़ से लेकर मैदान संकट बढ़ गया है। बीते 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 07:42 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 07:42 AM (IST)
Uttarakhand Weather News Update : उत्‍तराखंड में अक्‍टूबर की बारिश ने तोड़ा रिकार्ड, पहाड़ से लेकर मैदान तक बरसी आफत
Uttarakhand Weather News Update : उत्‍तराखंड में अक्‍टूबर की बारिश ने तोड़ा रिकार्ड, पहाड़ से लेकर मैदान तक बरसी आफत

गणेश पांडे, हल्द्वानी : Uttarakhand Weather News Update : उत्‍तराखंड में अक्‍टूबर की बारिश ने रिकार्ड तोड़ दिया है। भारी बारिश के कारण पहाड़ से लेकर मैदान संकट बढ़ गया है। बीते 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। अक्टूबर माह में पिछले दस वर्षों में ऐसी बारिश नहीं हुई। बारिश ने नदियां, झील उफान पर आ गई हैं। सड़कों से लेकर गलियों व खेतों तक पानी ही पानी नजर आ रहा।

सोमवार रात 10 बजे गौला बैराज का जलस्तर 55843 क्यूसेक पहुंच गया। इस साल मानसून काल में भी गौला बैराज का जलस्तर इस स्तर तक नहीं पहुंचा था। बैराज का चेतावनी लेबल 10 हजार क्यूसेक व खतरे का स्तर 60 हजार क्यूसेक है। गौला खतरे के निशान से 1.05 मीटर ऊपर बह रही है। गौला का खतरे का स्तर 505 मीटर है। सोमवार रात 10 बजे गौला 506.05 मीटर के लेबल पर पहुंच गई।

गौला बैराज का जलस्तर 10 हजार क्यूसेक पहुंचते ही दोपहर एक बजे सभी छह गेट खोल दिए गए। आसपास के लोगों को मुनादी कलाकर अलर्ट किया गया। बारिश के लिहाज से देखें तो 2011 के बाद अक्टूबर में ऐसी बारिश नहीं हुई। पिछले 10 वर्षों में मुक्तेश्वर में अक्टूबर में सर्वाधिक 91.8 मिमी बारिश 2014 में हुई थी। सोमवार को मुक्तेश्वर में 102 मिमी बारिश हो गई। वहीं, पंतनगर में पिछले 10 वर्षों में 68.9 मिमी बारिश 2013 में हुई थी। सोमवार को 97 मिमी बारिश हुई।

आल टाइम रिकार्ड

पंतनगर में अक्टूबर में सर्वाधिक 301.2 मिमी बारिश 1985 में हुई थी। मुक्तेश्वर में सर्वाधिक 188.7 मिमी बारिश 1917 में दर्ज की गई थी। स्रोत: मौसम विभाग

गौला वर्ष के रिकार्ड स्तर पर

अपराह्न 2 बजे 12409

अपराह्न 3 बजे 24818

शाम 4 बजे 31023

शाम 5 बजे 33011

शाम 6 बजे 33107

शाम 7 बजे 40675

शाम 7:30 बजे 47579

रात 10 बजे 55843

19 जून, 2021 51216

उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह

मौसम विज्ञानी आशिम कुमार मित्र के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। दूसरा, पूर्वी अफगानिस्तान व उससे लगा पाकिस्तान पर बना पश्चिमी विक्षोभ बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवाओं से मेलजोल कर रहा है। दो मौसमी सिस्टम की वजह से उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश देखी गई।

राहत : आज बारिश की तीव्रता कम रहेगी

मौसम विज्ञानी बिक्रम सिंह ने बताया कि कुमाऊं के अधिकांश स्थानों पर मंगलवार को भी हल्की से मध्यम बारिश होगी। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं पर भारी बारिश हो सकती है। 3500 मीटर की ऊंची चोटियों पर हिमपात हो सकता है।

कहां कितनी हुई बारिश

हल्द्वानी 131 मिमी

चम्पावत 254 मिमी

नैनीताल 212 मिमी

पिथौरागढ़ 140 मिमी

मुक्तेश्वर 102 मिमी

अल्मोड़ा 62 मिमी

रुद्रपुर 68 मिमी

पंतनगर 97 मिमी

(नोट: बारिश का आंकड़ा शाम 7 बजे तक)

chat bot
आपका साथी