आनलाइन मानचित्र पास करने की बाधाएं दूर

जिला विकास प्राधिकरण में पहली अक्टूबर से मानचित्र के निस्तारण के लिए आनलाइन व्यवस्था लागू की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:10 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:10 PM (IST)
आनलाइन मानचित्र पास करने की बाधाएं दूर
आनलाइन मानचित्र पास करने की बाधाएं दूर

जासं, नैनीताल : जिला विकास प्राधिकरण में पहली अक्टूबर से मानचित्र के निस्तारण के लिए आनलाइन व्यवस्था लागू की गई है। प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय गरमपानी में एक, नैनीताल में दो व हल्द्वानी में पाच अभियंताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है।

शनिवार को प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि जनपद के सभी आर्किटेक्ट ड्राफ्टमैन सिविल इंजीनियर को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। 50 से अधिक अभियंताओं ने आनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा लिया है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर के अंत में 17 मानचित्र पत्रावली आनलाइन प्राप्त हुई, जिनमें से 31 अक्टूबर तक 16 पत्रावलियां स्वीकृत की जा चुकी हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया है कि आवासीय एवं गैर आवासीय मानचित्र का निस्तारण समय से किया जाएगा। इसकी मानीटरिंग देहरादून स्थित राज्य प्राधिकृत प्राधिकरण लगातार कर रही है।

chat bot
आपका साथी