एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के बढते दाम के विरोध बाइक को लगाई आग

पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार हो रही विरोध का एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में विरोध जताया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:17 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 07:17 PM (IST)
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के बढते दाम के विरोध बाइक को लगाई आग
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के बढते दाम के विरोध बाइक को लगाई आग

हल्द्वानी, जेएनएन : पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार हो रही विरोध का एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में विरोध जताया। जिलाध्यक्ष विशाल सिंह भोजक के नेतृत्व में कमलवागांजा रोड स्थित शिव मंदिर के सामने एकत्र कार्यकर्ताओं ने मोटर साइकिल आग के हवाले की।

भोजक ने कहा कि महंगाई पर अंकुश लगाने का दावा करने के साथ सत्ता में आई मोदी सरकार देश के साथ छलावा कर रही है। डीजल, पेट्रोल के दामों को इतना बढ़ा दिया है कि अब वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। नगर सचिव शुभम जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने कच्चे दामों में वृद्धि के सापेक्ष पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत तीन से पांच गुना तक बढ़ा दी है। लॉकडाउन में हुए नुकसान की भरपाई आम लोगों के जेब से की जा रही है। इस दौरान पूर्व छात्र संघ उपसचिव नीरज पांडे, रोहित आर्य, दीपक आर्य, ङ्क्षरकु पाठक, तेजपाल राजपूत, बिट्टू बिष्ट, महेश कांडपाल आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ेें

पतंजलि की कोरोना दवा मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, विपक्षीगणों से मांगा जवाब 

chat bot
आपका साथी