स्वच्छता एक्शन प्लान 2021 में एनएसएस इकाई धौलाखेड़ा का चयन

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धौलाखेड़ा की एनएसएस इकाई को स्वच्छता एक्शन प्लान 2021 के लिए चयन किया गया है। विद्यालय में भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित स्वच्छता एक्शन प्लान के अंतर्गत होने वाली पांच दिवसीय गतिविधियों का शुभारंभ हो गया है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 05:13 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 05:13 PM (IST)
स्वच्छता एक्शन प्लान 2021 में एनएसएस इकाई धौलाखेड़ा का चयन
कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा प्रस्तुत कर स्वच्छता एक्शन प्लान के बारे में स्वयं सेवियों को अवगत करा दिया गया है।

जागरण संवाददाता, लालकुआं : क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ के सौजन्य से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धौलाखेड़ा की एनएसएस इकाई को स्वच्छता एक्शन प्लान 2021 के लिए चयन किया गया है। विद्यालय में भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित स्वच्छता एक्शन प्लान के अंतर्गत होने वाली पांच दिवसीय गतिविधियों का शुभारंभ हो गया है।

पांच दिवसीय स्वच्छता एक्शन प्लान के तहत राष्टीय सेवा योजना द्वारा आयोजित कार्यक्रमो का नेतृत्व एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी बीना फूलेरा द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गत दिवस विद्यालय में पांच दिवसीय कार्यक्रम का उद्घघाटन बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे खंड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी हरेंद्र कुमार मिश्रा ने कर दिया है। 28 फरवरी तक चलने वाले कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा प्रस्तुत कर स्वच्छता एक्शन प्लान के बारे में स्वयं सेवियों को अवगत करा दिया गया है।

कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को उनके जीवन शैली व सोच में परिवर्तन करते हुए अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के विभिन्न गुर सिखाए जाएंगे। साथ ही स्वयंसेवकों के शारीरिक, मानसिक, संवेगात्मक एवं आध्यात्मिक स्वच्छता को स्वास्थ्य का मुख्य आधार बनाया जाएगा। स्वयं सेवियों को स्वच्छता मिशन के लक्ष्यों से अवगत करा दिया गया है। सम्पूर्ण कार्यक्रम फेसबुक लाइव किया जा रहा है। कार्यक्रम में सुनीता पांडे, मंजू जोशी , पुष्पा भैसोड़ा, सुमन जोशी, मंजू आर्य, पांगती, रीति, सुनीता, कमला भट्ट, पूर्णिमा आदि द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी