यूओयू में अब 18 नवंबर तक मिलेगा दाखिला

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) ने परीक्षा परिणाम में हो रही देरी के चलते प्रवेश की तिथि बढ़ा दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:15 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:15 AM (IST)
यूओयू में अब 18 नवंबर तक मिलेगा दाखिला
यूओयू में अब 18 नवंबर तक मिलेगा दाखिला

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) ने परीक्षा परिणाम में हो रही देरी के चलते प्रवेश की तिथि बढ़ा दी है। इच्छुक विद्यार्थी अब स्नातक-स्नातकोत्तर समेत अन्य प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में 18 नवंबर तक दाखिला ले सकेंगे। विवि में अब तक 60 हजार से अधिक प्रवेश हो चुके हैं।

यूओयू के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने बताया कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थिति के कारण परीक्षा परिणाम घोषित होने में देरी हो रही है। ऐसे में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा-निर्देशों के क्रम में सभी कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि 18 नवंबर तक बढ़ाई गई है। बताया कि अब तक दाखिले को लेकर विद्यार्थी अच्छा रुझान दिखा रहे हैं। राज्य के आठ क्षेत्रीय कार्यालयों के अधीन संचालित 120 अध्ययन केंद्रों में 60 हजार से अधिक दाखिले हो चुके हैं। स्नातक में अब तक 37535 और स्नातकोत्तर में 22333 दाखिले हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी