एसटीएच में अब ओपीडी पूरे समय चलेगी, दूरदराज से पहुंचने वाले मरीजों को मिलेगी राहत

मरीजों की संख्या बढऩे और कोरोना कम होने के बाद अब पहले की तरह ही पूरे समय ओपीडी चलेगी। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन जल्द ही बैठक कर निर्णय लेगा। एसटीएच में कुमाऊं भर के मरीज इलाज को पहुंचते हैं।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 08:43 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 08:43 PM (IST)
एसटीएच में अब ओपीडी पूरे समय चलेगी, दूरदराज से पहुंचने वाले मरीजों को मिलेगी राहत
अगले सप्ताह यानी एक फरवरी से ओपीडी का समय तीन बजे तक करने पर विचार चल रहा है।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोनाकाल से बंद ओपीडी को एक महीने पहले खोल दिया गया था, लेकिन यह समय ढाई घंटे का ही था। मरीजों की संख्या बढऩे और कोरोना कम होने के बाद अब पहले की तरह ही पूरे समय ओपीडी चलेगी। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन जल्द ही बैठक कर निर्णय लेगा।

एसटीएच में कुमाऊं भर के मरीज इलाज को पहुंचते हैं। एक महीने पहले जब ओपीडी की शुरुआत हुई थी तो 50-60 मरीज ही पहुंचते थे। अब यह संख्या 600 से अधिक पहुंचने लगी है। इस समय सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक ओपीडी खुल रही है। चिकित्सा अधीक्षक डा. अरुण जोशी ने बताया कि अगले सप्ताह यानी एक फरवरी से ओपीडी का समय तीन बजे तक करने पर विचार चल रहा है। इसके लिए उच्चाधिकारियों से दिशा-निर्देश मांगे गए हैं।

कोविड मरीजों की संख्या घटी, चार वार्ड बंद

वैक्सीनेशन के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या भी कम होने लगी है। डा. सुशीला तिवारी कोविड अस्पताल में एक महीने पहले कुमाऊं भर से 120 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती होने लगे थे। वहीं, अब यह संख्या 40 से कम रह गई है। कोविड-19 मरीजों की संख्या लगातार कम होने पर अस्पताल प्रबंधन भी राहत की सांस ले रहा है। चिकित्सा अधीक्षक डा. जोशी ने बताया कि इस समय चार वार्ड बंद कर दिए गए हैं। फिलहाल पांच वार्डों में कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती किए गए हैं। अगर मरीज बढ़ेंगे तो उन वार्डों को खोल दिया जाएगा। वहां पर कार्यरत स्टाफ को दूसरी जगह एडजस्ट कर दिया गया है।

कोरोनाकाल में इस समय सबसे कम मरीज भर्ती

एसटीएच में इस समय कोरोना संक्रमण के 36 मरीज भर्ती हैं। यह संख्या अब तक सबसे कम है। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि इसमें से 18 मरीजों की हालत गंभीर है। बैलपड़ाव निवासी 81 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। वह कोरोना संक्रमित होने के साथ ही डायबिटीज से भी ग्रस्त थे। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी