अब नए रंगरूप में नजर आएंगे सरकारी विद्यालय, विद्यालय के भवनों का होगा कायाकल्प

पब्लिक स्कूलों को टक्कर देने के लिए पांच वर्ष पूर्व प्राथमिक विद्यालयों की कायाकल्प को रूपांतरण कार्यक्रम चलाया गया था। वहां प्रोजेक्टर कंप्यूटर आदि के जरिये पढ़ाई भी शुरू की गई। अब बारी हाईस्कूल व इंटर कॉलेज के भवनों की है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 05:39 PM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 05:39 PM (IST)
अब नए रंगरूप में नजर आएंगे सरकारी विद्यालय, विद्यालय के भवनों का होगा कायाकल्प
विद्यालय भवनों को निर्धारित कलर कोड से नया स्वरूप दिया जाय।

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा: प्राथमिक से लेकर इंटरमीडिएट तक प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालय भवन अब नए रंगरूप में नजर आएंगे। शासन ने प्राइमरी, जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल व इंटर कॉलेज के लिए अलग कलर कोड निर्धारित कर दिया है। इसका मकसद सरकारी विद्यालयों की दशा सुधार उन्हें नए स्वरूप में ढालना है। ताकि आमजनमानस आकर्षित हो और बच्चों की छात्र संख्या बढ़ाई जा सके। 

पब्लिक स्कूलों को टक्कर देने के लिए पांच वर्ष पूर्व प्राथमिक विद्यालयों की कायाकल्प को रूपांतरण कार्यक्रम चलाया गया था। वहां प्रोजेक्टर, कंप्यूटर आदि के जरिये पढ़ाई भी शुरू की गई। अब बारी हाईस्कूल व इंटर कॉलेज के भवनों की है। सचिव विद्यालयी शिक्षा के दिशा निर्देशों के तहत महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने जीओ जारी राज्य के मुख्य शिक्षाधिकारियों को अमल को कहा है। उन्होंने कहा है कि जो विद्यालय रूपांतरण के जरिये संवारे जा चुके हैं, उन्हें छोड़ कर शेष विद्यालय भवनों को निर्धारित कलर कोड से नया स्वरूप दिया जाय। इधर जनपद में विभागीय स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। 

कहां, कौन सा पेंट 

प्राथमिक विद्यालय: बाहरी दीवारां पर टियारा सिल्वर। भवन के मध्य ऊंचाई पर चारों ओर छह इंच चौड़ी गे्र पट्टी। कक्षा कक्षों में व्हाइट व खिड़की दरवाजों पर स्मॉक ग्रे पेंट। 

उच्च प्राथमिक (जूनियर) विद्यालय: बाहरी दीवारों पर व्हाइट एशियन, भवन के मध्य ऊंचाई पर छह इंच चौड़ी लाल पट्टी।

हाईस्कूल व इंटर कॉलेज: बाहरी दीवारें ऑफ व्हाइट, मध्य ऊंचाई पर छह इंच चौड़ी नीली पट्टी, कक्षा कक्षों में व्हाइट, खिड़की दरवाजों में फिरोजी एक्वालाइट एशियन पेंट। 

जिले में विद्यालयों की स्थिति 

प्राथमिक विद्यालय 1265 व जूनियर हाईस्कूल 170 हैं। इनमें 150 विद्यालय रूपांतरण के तहत रंगे जा चुके। शेष समेत 263 हाईस्कूल इंटर कॉलेज के भवन नए कलर कोड से संवरेंगे।

chat bot
आपका साथी