पहाड़ के लिए हल्‍द्वानी से नहीं गई एक भी बस, स्टेशन पर परेशान रहे यात्री

बारिश की वजह से मंगलवार को हल्द्वानी बस स्टेशन से पहाड़ के लिए एक भी बस रवाना नहीं की गई। नैनीताल से लेकर पिथौरागढ़ तक के मार्ग बंद होने के कारण परिवहन निगम ने बसों को डिपो में खड़ा रखा। जबकि मैदानी मार्गों पर पहले की तरह बसें चलती रही।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 09:09 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 09:41 AM (IST)
पहाड़ के लिए हल्‍द्वानी से नहीं गई एक भी बस, स्टेशन पर परेशान रहे यात्री
पहाड़ के लिए हल्‍द्वानी से नहीं गई एक भी बस, स्टेशन पर परेशान रहे यात्री

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : बारिश की वजह से मंगलवार को हल्द्वानी बस स्टेशन से पहाड़ के लिए एक भी बस रवाना नहीं की गई। नैनीताल से लेकर पिथौरागढ़ तक के मार्ग बंद होने के कारण परिवहन निगम ने बसों को डिपो में खड़ा रखा। जबकि मैदानी मार्गों पर पहले की तरह बसें चलती रही। रोडवेज अफसरों के मुताबिक ऐसा पहली बार हुआ कि पहाड़ के रूट पर एक भी गाड़ी नहीं जा सकी।

कुमाऊं का सबसे बड़ा बस अड्डा हल्द्वानी में है। कई डिपो की गाडिय़ां यहां से होकर पहाड़ के रूटों पर जाती है। नैनीताल, जौरासी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, रीठा साहिब, लोहाघाट, जंगलिया गांव, नाचनी, धरमघर आदि मार्गों पर रोजाना करीब 50 बसों का संचालन किया जाता है। सोमवार को पहाड़ में अलग-अलग जगहों पर बसें फंसने से यात्रियों को परेशान होना पड़ा। सुरक्षा के मद्देनजर परिवहन निगम ने बसों का संचालन नहीं किया। जिस वजह से हल्द्वानी बस अड्डे पर यात्रियों का जमावड़ा लगा रहा। वहीं, आरएम कुमाऊं यशपाल सिंह ने बताया कि बारिश व रास्तों की स्थिति को देखने के बाद ही बसों को पहाड़ भेजा जाएगा।

होटल व रिश्तेदारों के वहां शरण

बस स्टेशन पर परिवार संग पहुंचे लोगों को जब पता चला कि पहाड़ पर रोडवेज के अलावा केमू सेवा भी पूरी तरह बंद है। एक दिन पहले भेजी गई कई गाडिय़ां भी नहीं लौटी तो उन्होंने होटल व रिश्तेदारों के वहां ठहरना बेहतर समझा।

यह भी पढ़ें:- डग्गामारी पर लगाम लगाएगा उत्तराखंड परिवहन निगम, नजर रखने को उठाया जाएगा ये कदम; होगी कार्रवाई

chat bot
आपका साथी