स्वाइन फ्लू से मौत के बाद भी संक्रमण को फैलने से राेकने के लिए कोई तैयारी नहीं nainital news

स्वाइन फ्लूू से राइस मिलर की मौत के बाद भी प्रशासन सतर्क नहीं है। पशुपालन विभाग के पास वायरस को काबू करने के लिए कोई तैयारी नहीं है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 08:55 AM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 08:55 AM (IST)
स्वाइन फ्लू से मौत के बाद भी संक्रमण को फैलने से राेकने के लिए कोई तैयारी नहीं  nainital news
स्वाइन फ्लू से मौत के बाद भी संक्रमण को फैलने से राेकने के लिए कोई तैयारी नहीं nainital news

रुद्रपुर, जेएनएन : स्वाइन फ्लूू से राइस मिलर की मौत के बाद भी प्रशासन सतर्क नहीं है। पशुपालन विभाग के पास वायरस को काबू करने के लिए कोई तैयारी नहीं है। एच1एन1 वायरस सूअरों की श्वासनली को संक्रमित करता है, जो बाद में यह वायरस मनुष्य में संचारित होता है। जबकि मुख्य पशुचिकित्साधिकारी के मुताबिक स्वाइन फ्लू का वायरस सूअर से नहीं फैलता है। इससे विभाग की सक्रियता का पता चलता है।

जिले में काफी संख्या में सूअर है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देश व प्रदेश में लॉकडाउन है। शासन प्रशासन कोरोना से बचाव के लिए लगा है।इस बीच जसपुर में राइस मिलर दीपक मित्तल की इलाज के दौरान दिल्ली में स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। फिर भी पशुपालन विभाग सतर्क नहीं है। विभाग ने इस रोग से बचने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया है। स्वाइन फ्लू का वायरस व्यक्तियों के खांसते, छींकते या बात करते समय उत्सर्जित बूंदों से फैलता है। इसके जो नजदीक आता है, उसे सांस के जरिये फेफड़ों में भी वायरस जा सकता है। हैरानी यह है कि सीवीओ का कहना था कि स्वाइन फ्लू का वायरस सूअर से नहीं फैलता है। ऐेसे में जिलेवासियों की सुरक्षा हो सकी।

स्‍वाइन फ्लूू के लक्षण और बचाव  

स्‍वाइन फ्लू के लक्षण नाक बहना, खांसी, भूख कम लगना, व बेचैनी आद‍ि हैं। इससेे बचाव के लिए स्वच्छता का ध्यान रखें, बार-बार हाथ धोएं, गर्म पानी नमक मिलाकर दिन में कम से कम दो बार गरारे करें, रोजाना एक बार नमक वाले गर्म पानी से नाक जरूर साफ करें, गर्म पानी पीएं, चाय या काॅफी का सेवन करें। जीएस धामी, सीवीओ यूएस नगर ने बताया कि सूअर से स्वाइन फ्लू का वायरस नहीं फैलता है। इस वायरस से प्रभावित लोगाें के संपर्क में आने से खांसते समय उत्सर्जित बूदों से फैलता है।

यह भी पढें

जिम काॅर्बेट पार्क में हाथियों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड, महावत नहीं जा सकेंगे घर 

क्वारंटाइन सेंटर में फांसी लगाकर खुदकशी करने के मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

आइसोलेट जमातियों ने घर के खाने और नाइट ड्रेस के लिए किया हंगामा

chat bot
आपका साथी