बोट हाउस क्लब नैनीताल की नौ सदस्यीय प्रबंध समिति का हुआ चयन, पढि़ए खबर

नैनीताल के ऐतिहासिक बोट हाउस क्लब की वार्षिक नौ सदस्यीय प्रबंध समिति चुन ली गई है। करीब दस घंटे चली मतगणना के बाद रात करीब नौ बजे परिणाम सामने आया जिसमें पूर्व सचिव डीके शर्मा और नसीम ए खान को सर्वाधिक 441 मत प्राप्त हुए।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 08:12 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 08:12 AM (IST)
बोट हाउस क्लब नैनीताल की नौ सदस्यीय प्रबंध समिति का हुआ चयन, पढि़ए खबर
बोट हाउस क्लब नैनीताल की नौ सदस्यीय प्रबंध समिति का हुआ चयन, पढि़ए खबर

जागरण संवाददाता, नैनीताल : नैनीताल के ऐतिहासिक बोट हाउस क्लब की वार्षिक नौ सदस्यीय प्रबंध समिति चुन ली गई है। रविवार देर रात तक चली मतगणना के बाद समिति के सदस्य चुने गए। करीब दस घंटे चली मतगणना के बाद रात करीब नौ बजे परिणाम सामने आया, जिसमें पूर्व सचिव डीके शर्मा और नसीम ए खान को सर्वाधिक 441 मत प्राप्त हुए। चुनी गई नौ सदस्यीय प्रबंध समिति ही अब सचिव, उपसचिव और उपाध्यक्ष का चयन किया जाएगा।

बता दे कि शनिवार को बोट हाउस क्लब की प्रबंध समिति गठन को लेकर मतदान आयोजित किया गया था। नौ सदस्यीय कमेटी के लिए 17 प्रत्याशी मैदान में थे। क्लब में पंजीकृत 3492 मतदाताओं में से महज 841 सदस्यों ने ही मतदान किया था। रविवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे से मतगणना शुरू की गई। इस बीच क्लब में सदस्यों का जमावड़ा लगा रहा। दोपहर से रात करीब साढ़े आठ बजे तक चली गणना के बाद रात करीब नौ बजे मुख्य चुनाव अधिकारी सैयद नदीम व रिटॄनग अफसर अधिवक्ता ललित शर्मा ने परिणामो की घोषणा की। सैयद नदीम ने बताया कि 17 राउंड तक चली गणना में डीके शर्मा और नसीम ए खान को सर्वाधिक 441 मत प्राप्त हुए।

प्रबंध समिति के अन्य सात सदस्यों में जेएस सरना को 432, चौधरी धीर सिंह को 418, मुकुंद प्रसाद को 402, विजय साह को 384, मोहन चंद्र पांडे को 373, अखिल कुमार साह को 366 और शोएब अहमद को 364 वोट प्राप्त हुए। वहीं दावेदारी करने वाले पंकज जायसवाल को 354, राखी सिब्बल को 352, विशाल विनायक को 333, एके शर्मा को 326, इंद्र पाल सिंह को 303, अतुल साह को 296, रमेश सदाना को 268, जेके शर्मा को 260 मत ही प्राप्त हो सके। जबकि 39 मत अवैध घोषित हुए। बताया कि नौ सदस्यीय कार्यसमिति द्वारा की प्रबंध समिति सचिव, उपसचिव और उपाध्यक्ष का सोमवार को चयन किया जाएगा। चुनाव सम्पन्न कराने में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जीबी जोशी, दीवान सिंह, चंदन जोशी समेत अन्य जुटे रहे।

chat bot
आपका साथी