हल्द्वानी के नौ डॉक्टर अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में देंगे सेवाएं Haldwani News

राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के नौ डॉक्टरों का तबादला अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के लिए कर दिया गया है। ये सभी वहां मेडिकल सुविधाओं के साथ-साथ शिक्षण कार्य भी देखेंगे।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 08:27 AM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 08:27 AM (IST)
हल्द्वानी के नौ डॉक्टर अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में देंगे सेवाएं Haldwani News
हल्द्वानी के नौ डॉक्टर अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में देंगे सेवाएं Haldwani News

हल्द्वानी, जेएनएन : राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के नौ डॉक्टरों का तबादला अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के लिए कर दिया गया है। ये सभी वहां मेडिकल सुविधाओं के साथ-साथ शिक्षण कार्य भी देखेंगे। इससे अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की सुविधाएं भी बढ़ेंगी।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा अनुभाग के सचिव अमित सिंह नेगी ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि इन सभी को अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में अगले एक साल तक सेवाएं देनी होंगी। आदेश के अनुसार हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के चार प्रोफसर, चार एसोसिएट प्रोफेसर और एक असिस्टेंट प्रोफेसर का तबादला किया गया है। जिनमें पीडियाट्रिक्स विभाग के प्रोफेसर डॉ. अजय कुमार आर्या, जनरल सर्जरी विभाग से प्रोफेसर डॉ. केएस शाही, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पंकज कुमार वर्मा, आर्थोपेडिक्स विभाग से एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शैलेंद्र सिंह, ऑब्स एंड गायनी विभाग से प्रोफेसर डॉ. ऊषा रावत, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वंदना बिष्ट, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. गरिमा खन्ना, एनेस्थियोलॉजी से प्रोफेसर डॉ. गीता भंडारी और ईएनटी से एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वैभव कुच्छल शामिल हैं। इन सभी को तत्काल प्रभाव से तैनाती लेने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी