गोलज्यू को साक्षी मान दाम्पत्य जीवन की शुरुआत, दस जोड़ों ने एक-दूसरे का थामा हाथ

बुधवार को हरिबोधनी एकादशी के साथ मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो चुकी है। इस मौके पर पुनर्नवा महिला समिति ने गरीब परिवारों की नौ कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया। पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर स्थित गोलज्यू मंदिर में आयोजित समारोह में परिजनों ने बेटियों का कन्यादान किया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 02:29 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 02:29 PM (IST)
गोलज्यू को साक्षी मान दाम्पत्य जीवन की शुरुआत, दस जोड़ों ने एक-दूसरे का थामा हाथ
गोलज्यू को साक्षी मान दाम्पत्य जीवन की शुरुआत, नौ जोड़ों ने एक-दूसरे का थामा हाथ

हल्द्वानी, जेएनएन : बुधवार को हरिबोधनी एकादशी के साथ मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो चुकी है। इस मौके पर पुनर्नवा महिला समिति ने गरीब परिवारों की दस कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया। पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर स्थित गोलज्यू मंदिर में आयोजित समारोह में परिजनों ने बेटियों का कन्यादान किया। 

कोविड-19 को देखते आयोजन सादे समारोह में आयोजित किया गया। मंदिर परिसर में सजे मंडल में जोड़ों ने सुखद दाम्पत्य जीवन की शुरुआर की। अग्नि व गोलज्यू को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। पुनर्नवा महिला समिति ने कन्याओं को ग्रहस्थी के लिए जरूरी सामान भेंट किया। दूल्दा-दूल्हन ने मास्क पहनकर सात फेरे लिए। इस दौरान पुनर्नवा महिला समिति की शांति जीना, कल्पना रावत, लता बोरा आदि मौजूद रहे। पुनर्नवा महिला समिति पिछले सात वर्षों से गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह करा रही है। 

इन्होंने थाम एक दूसरे का हाथ सरिता, सर्वेश हल्द्वानी  राखी, संतोष हल्द्वानी  ममता, दीपक गौलापार  दीपा, मनोज ऊंचापुल नीरज, खीमानंद, रामपुर  कविता, दयाकिशन लमगड़ा  तनुजा, हरीश डहरिया चंद्रकला, दीपक दमुवाढूंगा  गंगा, आनंद कुसुमखेड़ा सीमा, महेश हल्द्वानी

chat bot
आपका साथी