चम्पावत में जिला अस्पताल के सामने एनएचएम कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, सरकार के खिलाफ नारेबाजी

हरियाणा की तर्ज पर कर्मचारियों को ग्रेड पे और एनएचआर पॉलिसी लागू करने आउट सोर्सिंग से भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाकर सभी एनएचएम संविदा कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग की समिति के माध्यम से नियुक्ति दिए जाने की दो सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:24 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:24 PM (IST)
चम्पावत में जिला अस्पताल के सामने एनएचएम कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, सरकार के खिलाफ नारेबाजी
कर्मचारियों ने इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं जारी रखने का निर्णय लिया।

जागरण संवाददाता, चम्पावत : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों ने मंगलवार से कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। पहले दिन कर्मचारियों ने अस्पतालों के बाहर धरना देते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया कर्मचारियों ने इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं जारी रखने का निर्णय लिया है।

मंगलवार को जिला अस्पताल चम्पावत सहित उप जिला चिकित्सालय टनकपुर एवं लोहाघाट के बाहर आउटसोर्स कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। संगठन के जिलाध्यक्ष प्रेम बल्लभ भट्ट ने बताया कि हरियाणा की तर्ज पर कर्मचारियों को ग्रेड पे और एनएचआर पॉलिसी लागू करने आउट सोर्सिंग से भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाकर सभी एनएचएम संविदा कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग की समिति के माध्यम से नियुक्ति दिए जाने की दो सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में सात दिसंबर से नौ दिसंबर तक सभी एनएचएम कर्मचारी (समिति एवं आउटसोर्स) आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। दूसरे चरण में 10 दिसंबर से आकस्मिक सेवाओं का भी बहिष्कार कर अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे। मंगलवार को चम्पावत में गौरव पांडेय, हेम बहुगुणा, विनोद जोशी, दीपक पनेरू सहित दर्जनों कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि लंबे समय से कर्मचारी अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर समय-समय पर आंदोलन करते रहे हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इधर टनकपुर चिकित्सालय के बाहर हुए धरना प्रदर्शन में मोहित गड़कोटी, डा. गौरव शर्मा, अमित कुमार जोशी, दीपा जोशी, ज्योति जोशी, गिरीश राय, तनुजा मेहता, सुनीता भट्ट, बीना ज्याल, ज्योत्सना उप्रेती, रितिका सिंह, डा. संजय शर्मा सहित दर्जनों कर्मचारी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी