ऊधमसिंह नगर में एनएच-74 से एनएचएआइ ने हटवाया अतिक्रमण

एसडीएम का कहना है कि अतिक्रमण हटाए जाने को लेेकर दोनेां पक्षों को समझाया गया। जिसके बाद कार्रवाई शुरू की गई। एनएचएआई ने दोनों तरफ धार्मिक स्थलों पर अतिक्रमण चिंहित किया था। जो एनएच 74 के निर्माण में बड़ी बाधा थी।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 10:27 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 10:27 PM (IST)
ऊधमसिंह नगर में एनएच-74 से एनएचएआइ ने हटवाया अतिक्रमण
शाम साढ़े छह बजे के बाद दोनों अतिक्रमण हटा दिए।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : एनएच 74 के निर्माण में अवरोध बन रहे धार्मिक स्थलों को  एनएचएआइ की तरफ से पूर्व में चिंहित किया गया था। मंगलवार को एनएचएआइ ने कार्रवाई शुरू की। करीब चार घंटे से अधिक समय तक चली जेसीबी ने शाम साढ़े छह बजे के बाद दोनों अतिक्रमण हटा दिए। हालांकि इस दौरान कई बार संशय की स्थिति बनी। वीडियो काल के माध्यम से कार्रवाई दिखाई गई। लेकिन मामला नहीं बनने पर मौके पर विधायक राजकुमार ठुकराल के पहुंचने के बाद प्रशासन की तरफ से एसडीएम प्रत्यूष सिंह ने तत्परता दिखाते हुए दोनों अतिक्रमण हटवा दिए।

एनएच-74 के निर्माण में किच्छा की तरफ धार्मिक स्थल के कर्ताधर्ता साइट इंजीनियर निशांत त्रिपाठी के पास अतिक्रमण तोड़ने के लिए पहुंचे। अतिक्रमण तोड़े जाने को लेकर पूर्व में सहमति बन गई थी। इसमें दूसरे पक्ष की तरफ भी ठीक वैसी ही कार्रवाई की जान थी। पूरी कार्रवाई को वीडियो काल के माध्यम से दिखाया गया। इसी बीच दोनों तरफ कार्रवाई को लेकर विरोध के बाद कार्रवाई एनएचएआइ को बंद करनी पड़ी। सूचना पर पहुंचे विधायक राजकुमार ठुकराल ने मामले की जानकारी ली। विधायक का कहना था कि दोनों तरफ समान रूप से अतिक्रमण तोड़ा जाना चाहिए। इसी बीच मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर प्रत्यूष सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले के निस्तारण का प्रयास किया। दोनों पक्षों से वार्ता की। कार्रवाई शाम साढ़े छह बजे तक चली।

एसडीएम प्रत्यूष सिंह का कहना है कि अतिक्रमण हटाए जाने को लेेकर दोनेां पक्षों को समझाया गया। जिसके बाद कार्रवाई शुरू की गई। एनएचएआई ने दोनों तरफ धार्मिक स्थलों पर अतिक्रमण चिंहित किया था। जो एनएच 74 के निर्माण में बड़ी बाधा थी।

chat bot
आपका साथी