आवास विकास, टीपीनगर नलकूप में लगेगी नई मोटर

जासं हल्द्वानी जल संस्थान ने आवास विकास व टीपीनगर नलकूप की खराब मोटर निकाल ली है। अब नई मोटर जोड़कर पाइप डालने का काम शुरू किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 01:57 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:15 AM (IST)
आवास विकास, टीपीनगर नलकूप में लगेगी नई मोटर
आवास विकास, टीपीनगर नलकूप में लगेगी नई मोटर

जासं, हल्द्वानी : जल संस्थान ने आवास विकास व टीपीनगर नलकूप की खराब मोटर निकाल ली है। अब नई मोटर जोड़कर पाइप डालने का काम शुरू किया गया है। हालांकि जलापूर्ति शुरू होने में अभी दो दिन का समय लगेगा। जल संस्थान टैंकरों से पेयजल प्रभावित इलाकों में पानी बांट रहा है।

आवास विकास नलकूप खराब होने से करीब एक हजार परिवार और टीपीनगर नलकूप खराब होने से पांच सौ परिवार प्रभावित हैं। इसके साथ ही टीपीनगर में भी पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है। जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि दोनों नलकूपों की खराब मोटर निकाल ली गयी है। दूसरी मोटर डालने का काम भी शुरू हो गया है। गुरुवार शाम या शुक्रवार से दोनों नलकूपों की जलापूर्ति शुरू करा दी जाएगी। वहीं सहायक अवर अभियंता पंकज उपाध्याय ने बताया कि तीन टैंकर आवास विकास, दो टैंकर रामपुर रोड क्षेत्र में पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए लगाए गए हैं। इसके अलावा एक-एक टैंकर साई मंदिर फतेहपुर, दमुवाढूंगा, कुसुमखेड़ा, राजपुरा व बिठोरिया क्षेत्र में भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी