उत्‍तराखंड में राष्‍ट्रीय लोक अदालत 11 को, पिथौरागढ़ आएंगे केंद्रीय विधि मंत्री व जस्टिस यूयू ललित

National Lok Adalat Uttarakhand राष्‍ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर उत्तराखंड में 11 दिसंबर को हाई कोर्ट समेत जिला व तहसील अदालतों में राष्‍ट्रीय लोक अदालत लगेगी। इसका मकसद वादकारियों को सुलह समझौते के आधार पर न्याय दिलाना है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 08:43 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 08:43 AM (IST)
उत्‍तराखंड में राष्‍ट्रीय लोक अदालत 11 को, पिथौरागढ़ आएंगे केंद्रीय विधि मंत्री व जस्टिस यूयू ललित
उत्‍तराखंड में राष्‍ट्रीय लोक अदालत 11 को, पिथौरागढ़ आएंगे केंद्रीय विधि मंत्री व जस्टिस यूयू ललित

जागरण संवाददाता, नैनीताल : राष्‍ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर उत्तराखंड में 11 दिसंबर को हाई कोर्ट समेत जिला व तहसील अदालतों में राष्‍ट्रीय लोक अदालत लगेगी। इसका मकसद वादकारियों को सुलह समझौते के आधार पर न्याय दिलाना है। पांच दिसंबर को पिथौरागढ़ में विधिक जागरूकता के मेगा शिविर में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश व राष्‍ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन जस्टिस यूयू ललित तथा केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरन रिजिजू शामिल होंगे। चार दिसंबर को ऋषिकेश में विधिक जागरूकता शिविर लगाया जाएगा।

बुधवार को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सेंटर में हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि लोक अदालत में करीब दस हजार मामले लिस्टेड किए गए हैं। लोक अदालत सुबह दस से शाम पांच बजे तक चलेंगी। जिसमें फौजदारी सम्मनीय मामले, एनआइ एक्ट, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, वैवाहिक व पारिवारिक मामले, श्रम, भूमि अर्जन, दीवानी वाद, राजस्व वाद, विद्युत एवं जलकर बिल, वेतन, भत्ते समेत ऐसे मामले, जो दोनों पक्षों के सुलह-समझौते के आधार पर सुलझ सकते हैं, का निस्तारण किया जाएगा। अब तक 10206 मामलों के आवेदन आ चुके है। यदि दोनों पक्ष सुलह के लिए सहमत हो तो दस दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में मामलों में वृद्धि हो सकती है। इस दौरान व जस्टिस शरद कुमार शर्मा व प्राधिकरण ओएसडी सैयद गुफरान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी